New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/15/jiik46Q3oqisGDl0TxDC.png)
Stree 2 के राइटर Niren Bhatt बोले – रीमेक फिल्में नहीं चलेंगी, ओरिजिनल स्टोरी ही बॉलीवुड को डूबने से बचाएगी Photograph: (Social Media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Stree 2 के राइटर Niren Bhatt बोले – रीमेक फिल्में नहीं चलेंगी, ओरिजिनल स्टोरी ही बॉलीवुड को डूबने से बचाएगी Photograph: (Social Media )
बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से रीमेक फिल्मों का ट्रेंड बढ़ रहा है, लेकिन अब इस पर सवाल उठने लगे हैं. Stree 2, Munjya और Bhediya जैसी फिल्मों के लेखक Niren Bhatt ने हाल ही में 7वें इंडियन स्क्रीनराइटर्स कॉन्फ्रेंस (ISC) में इस मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बॉलीवुड को ऑरिजिनल कहानियों पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि रीमेक फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं.
इस इवेंट में Pathaan के डायलॉग राइटर अब्बास टायरवाला, Kanika Dhillon और Bhool Bhulaiyaa 2 के लेखक Aakash Kaushik भी मौजूद थे. बातचीत के दौरान Niren Bhatt ने कहा कि पोस्ट-पैंडेमिक के बाद बनी 25 रीमेक फिल्मों में से 23 फ्लॉप हो गईं. उन्होंने कहा अगर हम बार-बार एक ही तरह की फिल्में बनाएंगे, तो दर्शक उन्हें पसंद नहीं करेंगे. इसलिए बदलाव की जरुरत है.
उन्होंने यह भी बताया कि रीमेक फिल्मों के फेल होने का एक कारण यह है कि दर्शक अब नई और ताजा कहानियां देखना चाहते हैं. आजकल ओटीटी और थिएटर में कई तरह की ऑरिजिनल फिल्में आ रही हैं, जो लोगों को ज्यादा पसंद आ रही हैं. ऐसे में बॉलीवुड को अब पुरानी कहानियों को दोहराने की बजाय नए आइडियाज पर काम करना चाहिए.
Niren Bhatt ने लेखकों को अपनी खुद की कहानियों पर काम करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा अगर किसी लेखक की अपनी अलग पहचान होती है, तो वह किसी भी फिल्म को नई दिशा दे सकता है. यही उसकी सबसे बड़ी ताकत होती है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में वही लोग टिक पाएंगे, जो कुछ नया करने की हिम्मत रखेंगे.
Niren Bhatt इस समय Thama, Stree 3 और Bhediya 2 जैसी फिल्मों पर काम कर रहे हैं. उन्होंने साफ कर दिया कि वह सिर्फ ऑरिजिनल स्टोरी टेलिंग पर ध्यान देंगे. उनका मानना है कि अगर बॉलीवुड को ग्लोबल स्तर पर पहचान बनानी है, तो उसे नई कहानियों पर ध्यान देना होगा.
Niren Bhatt के इस बयान के बाद बॉलीवुड में बहस छिड़ गई है कि क्या इंडस्ट्री को अब रीमेक छोड़कर नई कहानियों पर फोकस करना चाहिए?
ये भी पढ़ें: 'Chhaiya Chhaiya' के लिए इस हसीना को रिजेक्ट कर पछताईं फराह खान, अब कास्ट करने का किया वादा
ये भी पढ़ें:'सुपरस्टार भी नहीं दिला सकते हिट फिल्म', राइटर-प्रोड्यूसर कनिका ढिल्लों ने बॉलीवुड की असफलता पर कही ये बात