सोशल मीडिया सेंसेशन एंजल राय करेंगी सिनेमा में एंट्री, देखें Video

एंजल राय (Angel Rai) इंडियन आइडल (Indian Idol) के विजेता सलमान अली (Salman Ali) के साथ एक नया गाना भी कर रही हैं

एंजल राय (Angel Rai) इंडियन आइडल (Indian Idol) के विजेता सलमान अली (Salman Ali) के साथ एक नया गाना भी कर रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
angel rai

एंजल राय की सिनेमा में एंट्री( Photo Credit : फोटो- @angelrai07 Instagram)

सोशल मीडिया सेंसेशन एंजल राय (Angel Rai) के लाखों चाहने वाले हैं. एंजल राय (Angel Rai)अब फिल्मों में आने को तैयार है. उन्होंने हाल ही में अपनी पहली साउथ फिल्म साइन की है. एंजल राय (Angel Rai) इंडियन आइडल (Indian Idol) के विजेता सलमान अली (Salman Ali) के साथ एक नया गाना भी कर रही हैं. एक गायिका के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने वाली एंजल राय (Angel Rai) ने अपने आकर्षक वीडियो से लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. शॉर्ट वीडियो के माध्यम से, एंजल राय (Angel Rai) ने एमएक्स टकाटक ऐप (MX TakaTak) पर अपनी प्रतिभा दिखा कर पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है. सोशल मीडिया पर अक्सर एंजल के वीडियो वायरल होते रहते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने भारत के संकट से उबरने के लिए मांगी दुआ

एमएक्स टकाटक पर एंजल राय (Angel Rai) के 1.4 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं जबकि करोडों लोग उनको पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच बोलीं स्वरा भास्कर, भारत को नए प्रधानमंत्री की जरूरत

एंजल राय (Angel Rai) ने बताया कि वे जल्द ही एक साउथ फिल्म में नजर आएंगी. एंजल राय (Angel Rai) ने बताया कि वे हाल ही में अपनी पहली साउथ फिल्म साइन की है. एंजल राय (Angel Rai) कहती हैं , 'इंडियन आइडल के विजेता सलमान अली के साथ एक नया गाना भी कर रही हूं. '

यह भी पढ़ें: सलमान खान ने कोरोना के खिलाफ राष्ट्र की लड़ाई में बढ़ाया मदद का हाथ

एंजल राय (Angel Rai) के सांग ' रोई ना जे याद मेरी' को पहले ही यूटयूब पर मिलियंस व्यूज हासिल किए हैं. एंजल राय (Angel Rai) मॉडल भी है जो सोशल मीडिया पर हमेशा चचार्ओं में रहती है. इंस्टाग्राम पर दो मिलियन और कई डिजिटल ऐप पर दस मिलियन से ज्यादा लोगों की पसंदीदा एंजल राय (Angel Rai) जी म्यूजिक के कई सारे गानो में नजर आई हैं. इससे पहले एंजल राय (Angel Rai) की एक नजर, रांझरा, आने वाले पल, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन के साथ मिलकर गाया था.

HIGHLIGHTS

  • सोशल मीडिया सेंसेशन एंजल राय करेंगी सिनेमा में एंट्री
  • एंजल राय ने साइन की अपनी पहली फिल्म
  • एंजल राय के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं
Angel Rai Angel Rai video
Advertisment