हाथरस गैंगरेप की घटना पर क्यों खामोश हैं बिग बी, सलमान और शाहरुख, लोगों ने सुनाए ताने

इस हैवानियत से भरे गैंगरेप का शिकार हुई बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए एक तरफ जहां देशभर से लोग सड़कों पर उतर आए हैं वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की निंदा कर रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
amitabh bachchan

हाथरस गैंगरेप की घटना पर क्यों खामोश हैं बिग बी, सलमान और शाहरुख( Photo Credit : फोटो- @SrBachchan Twitter)

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप (Hathras Gangrape) की घटना ने देशभर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस हैवानियत से भरे गैंगरेप का शिकार हुई बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए एक तरफ जहां देशभर से लोग सड़कों पर उतर आए हैं वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की निंदा कर रहे हैं और दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. लेकिन इस बीच फिल्म जगत में सबसे ज्यादा मशहूर कलाकारों का इस मामले पर चुप रहना लोगों को भा नहीं रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आमिर खान, सलमान खान की.

Advertisment

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय बोल चुके MS धोनी का नया अवतार, जानें किस थीम पर कर रहे काम

हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape Case) की घटना पर बॉलीवुड के मशहूर सितारों का चुप रहना सोशल मीडिया पर भी लोगों को रास नहीं आ रहा है. अमिताभ ने ऑर्गन डोनेशन की जानकारी का एक ट्वीट किया था जिस पर लोगों ने कमेंट करते हुए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. एक यूजर ने लिखा, ''बच्चन जी अब जया जी ने कोई बात नहीं की हाथरस रेप विक्टिम के लिए..क्या आपको ड्रग्स वालों की ही चिंता है?' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ड्रग सपोर्टर क्या हाथरस घटना पर बोलेगा. ये ढोंगी परिवार है.'

अमिताभ ही नहीं सलमान खान, आमिर खान, और शाहरुख खान भी इस घटना पर चुप रहे. वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार ने इस घटना की निंदा करते हुए लिखा, 'हाथरस सामूहिक बलात्कार में इतनी क्रूरता, बर्बरता. कब रुकेगा ये सब? हमारे कानून और उनका अनुपालन इतना कड़ा होना चाहिए कि सजा की सोच कर ही बलात्कार करने वालों की रूह कांप जाए. ऐसे दोषियों को फांसी पर लटका देना चाहिए. बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाएं. हम कम से कम इतना तो कर सकते हैं.'

यह भी पढ़ें: फिल्म 'खाली पीली' के फर्स्ट लुक में गजब लग रहीं अनन्या पांडे, देखें Photo

कंगना रनौत ने लिखा, 'मुझे योगी आदित्यनाथ जी पर अटूट विश्वास है. जिस तरह से प्रियंका रेड्डी संग गलत करने और उन्हें जिंदा जलाने वाले दुष्कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, हाथरस के मामले में भी हमें ऐसा ही न्याय चाहिए.'

यह भी पढ़ें: SSR Case: एम्स ने CBI को सौंपी रिपोर्ट, कहा- मौत का समय दर्ज नहीं

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने लिखा है, 'यूपी पुलिस ने बिना अनुमति के या यहां तक कि परिवार की मौजूदगी के बिना रात के 2.30 बजे हाथरस की दुष्कर्म पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. इससे हमारे मन में एक सवाल रह जाता है कि उनमें इस दुस्साहस का आत्मविश्वास कहां से आया. उन्हें आश्वासन किससे मिला है.'

स्वरा भास्कर ने लिखा, 'अब समय आ गया है कि योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए. उनके कार्यकाल में यूपी में कानून व्यवस्था का पतन हुआ है. उनकी नीतियों से जातिगत संघर्ष, फर्जी एनकाउंटर और गैग वॉर का उदय हुआ है. उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म एक महामारी की तरह फैली हुई है.'

Source : News Nation Bureau

hathras rangrape Salman Khan Amitabh Bachchan hathras-gangrape-case
      
Advertisment