Advertisment

फिल्म 'खाली पीली' के फर्स्ट लुक में गजब लग रहीं अनन्या पांडे, देखें Photo

इन तस्वीरों में से एक में अनन्या एक सफेद टॉप और शॉर्ट्स में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जबकि दूसरे में पिंक आउटफिट पहनीं अनन्या अपनी नियॉन चूड़ियों को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
ananyapanday

अनन्या ने साझा कीं 'खाली पीली' की फर्स्ट लुक की तस्वीरें( Photo Credit : फोटो- @ananyapanday Instagram)

Advertisment

अपनी फिल्म 'खाली पीली' (Khaali Peeli) की रिलीज से पहले अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने फिल्म में अपने किरदार पूजा के फर्स्ट लुक की तस्वीरें शेयर की हैं. इंस्टाग्राम पर इन पुरानी तस्वीरों को साझा करते हुए अनन्या ने लिखा, 'पूजा के लिए फर्स्ट लुक टेस्ट की पुरानी तस्वीरें और अब यह फिल्म दो दिन में रिलीज हो रही है. हैशटैग2डेजगो हैशटैगखालीपीली 2 अक्टूबर को जीप्लेक्सोऑफिशियल और जी5 पर रिलीज हो रही है.'

यह भी पढ़ें: SSR Case: एम्स ने CBI को सौंपी रिपोर्ट, कहा- मौत का समय दर्ज नहीं

इन तस्वीरों में से एक में अनन्या एक सफेद टॉप और शॉर्ट्स में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जबकि दूसरे में पिंक आउटफिट पहनीं अनन्या अपनी नियॉन चूड़ियों को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.

यह भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस पर विशेष अदालत का आया फैसला, तो प्रकाश राज ने यूं दिया रिएक्शन

View this post on Instagram

mehndi laga ke rakhna, TV saja ke rakhna 😋 2nd October #KhaaliPeeli on @zeeplexofficial & @zee5 💛 #3DaysToGo

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के प्रशंसकों को उनकी ये तस्वीरें काफी भा रही हैं, किसी ने उन्हें 'हॉट' कहा, तो किसी को वह 'प्रिटि' लगीं. अनन्या पांडे (Ananya Pandey) फिल्म 'खाली पीली' (Khaali Peeli) में अभिनेता ईशान खट्टर के विपरीत नजर आएंगी. 'खाली पीली' के अलावा अनन्या के पास शकुन बत्रा की भी एक फिल्म है, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कलाकार हैं. अनन्या आने वाले समय में विजय देवरकोंडा संग भी एक फिल्म में नजर आएंगी.

Source : IANS

Film khali peeli ananya pandey
Advertisment
Advertisment
Advertisment