Tunisha Sharma Case: शीजान खान को बेल मिलने पर बहन फलक नाज ने जताई खुशी, कह दी ऐसी बात 

टेलीविजन एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाईड केस के लिए सजा काट रहे 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba: Dastan-E- Kabul) एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) को आखिरकार बेल मिल गई है.

author-image
Divya Juyal
New Update
fdvgfcv

Tunisha Sharma Case( Photo Credit : Social Media)

टेलीविजन एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाईड केस के लिए सजा काट रहे 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba: Dastan-E- Kabul) एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) को आखिरकार बेल मिल गई है. 70 दिनों तक जेल में समय काटने के बाद एक्टर को शनिवार रात को जमानत मिली थी और आज 5 मार्च, 2023 को वह जेल से बारह आगए हैं. इस खबर पर उनके परिवार के सदस्यों, टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों और वकील ने खुशी व्यक्त की है और अपनी रिएक्शन दिया है. साथ ही शीजान की बहन फलक नाज (Falaq Naaz) ने भी खुशी जताई है. 

Advertisment

आपको बता दें कि, मीडिया के साथ बातचीत के दौरान शीजान  (Sheezan Khan) की बहन, एक्ट्रेस फलक नाज (Falaq Naaz) ने कहा कि परिवार दो महीने से अधिक समय के बाद उन्हें देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है. टेलीविजन एक्ट्रेस ने कहा "सच्चाई की जीत हुई है. हमें यकीन है कि हमें हाई कोर्ट से भी राहत मिल जाएगी. हम उसे देखने और 70 दिन के बाद हमारे साथ घर वापस चलने का इंतजार नहीं कर सकते." 

यह भी पढ़ें - Ibrahim Ali Khan Birthday: सारा ने भाई इब्राहिम को जन्मदिन पर ऐसे किया विश, देखें तस्वीरें

यह भी पढ़ें - A.R Ameen Accident: एआर रहमान के बेटे एआर अमीन के साथ हुआ क्रेन हादसा, बाल-बाल बची जान

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि,  21 वर्ष की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा कथित तौर पर 24 दिसंबर को उनके टीवी शो 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba: Dastan-E- Kabul) के सेट पर लटकी पाई गई थीं. एक्ट्रेस के आत्महत्या के मामले में शीजान मुख्य आरोपी हैं. शीजान को 'आत्महत्या के लिए उकसाने' के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. तुनिषा की मां ने 28 वर्षीय अभिनेता शीजान पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे. रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा डिप्रेशन से जूझ रही थीं.

Sheezan Khan bail Tunisha Sharma Tunisha Sharma case Entertainment News Today news-nation Sheezan Khan Tunisha Sharma suicide news nation tv news nation live Bollywood News
      
Advertisment