/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/30/nehakakkarmarriagephotos7-79.jpg)
नेहा कक्कड़ ने बिग बॉस में बताई अपनी लवस्टोरी( Photo Credit : फोटो- @nehakakkar Instagram)
फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की शादी को 1 महीना पूरा हो चुका है मगर सोशल मीडिया पर आज भी दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. नेहा और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी रचाई थी. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं. दरअसल, नेहा फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में पहुंची थी जहां उन्होंने कई खुलासे किए जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Apne 2: दिखेगी देओल खानदान की तीनों पीढ़ियां, जानें कब होगी रिलीज
बिग बॉस में पहुंची नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने बताया कि रोहनप्रीत के साथ उनकी मुलाकात उनके गाने 'नेहू द व्याह' के सेट पर हुई थी, जहां दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर शादी. नेहा की इस बात पर बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने सिंगर से कहा कि ये को चट मंगनी पट पट शादी. इसके जवाब में नेहा कक्कड़ कहती हैं कि अभी शादी का ख्याल मेरे दिमाग में दूर- दूर तक नहीं था.
यह भी पढ़ें: इस डबल-मीनिंग वेब सीरीज में नजर आएंगी अर्शी खान
नेहा आगे कहती हैं, ' मैंने 'नेहू द व्याह' गाना कभी यह सोचकर नहीं लिखा था कि मेरी शादी हो जाएगी.' इस शो में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने बारे में बात करते हुए कहती हैं कि मैं कुछ चीजों को लेकर अपनी लाइफ में काफी क्लियर हूं. मैं शॉपिंग पर भी जाती हूं तो ज्यादा समय गंवाए बिना ही ड्रेस पसंद कर लेती हूं. 'नेहू द व्याह' गाने के वक्त जब मैं रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) से मिली तो मुझे वो अच्छे इंसान लगे, मिलने के बाद हमें लगा कि शादी करनी चाहिए. बता दें कि दोनों की शादी से 2 दिन पहले ही उनका ये रोमांटिक सॉन्ग रिलीज हुआ था. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अक्टूबर के महीने के शुरुआत में अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाते हुए पोस्ट शेयर किया था
Source : News Nation Bureau