/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/30/apne2-87.jpg)
'अपने 2' में नजर आएंगे धर्मेंद्र, सनी, बॉबी और करण देओल( Photo Credit : फोटो- @imkarandeol Instagram)
Apne 2 : बॉलीवुड का देओल खानदान एक साथ बड़े पर्दे पर सामने आने वाला है. धर्मेंद्र (Dharmendra), सनी देओल, बॉबी देओल (Bobby Deol) और करण देओल (Karan Deol) फिल्म 'अपने' (Apne) के सीक्वल में नजर आएंगे. डायरेक्टर अनिल शर्मा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अपने' (Apne) के सीक्वल में दर्शकों को एक साथ पर्दे पर तीन पीढ़ियां दिखाई देंगी. आज गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के खास मौके पर फिल्म के मेकर्स ने 'अपने 2' (Apne 2) का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां जिन्होंने प्यार के आगे तोड़ दीं धर्म की दीवारें
Mere apnon! jab tak malik ka mehr-o-karam 🙏 bana rahega tab tak hum sath sath chalte rahenge.... All three generations of Deol’s are coming back with.#Apne2, in cinemas on Diwali 2021🙏
@iamsunnydeol @thedeol #KaranDeol @Anilsharma_dir pic.twitter.com/VeELQ2O8X7— Dharmendra Deol (@aapkadharam) November 30, 2020
हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने दोनों बेटों सनी, बॉबी देओल और पोते करण देओल (Karan Deol) के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. धर्मेंद्र (Dharmendra) ने फिल्म की घोषणा करते हुए ट्वीट में लिखा, 'मेरे अपनों.. जब तक मालिक का मैहर ओ करम बना रहेगा तब तक हम साथ-साथ चलते रहेंगे. देओल खानदान की तीन पीढ़ियां एक साथ आ रही हैं फिल्म अपने 2 में.. फिल्म दीवाली 2021 को रिलीज होगी.'
यह भी पढ़ें: BAFTA ब्रेकथ्रू इंडिया के एंबेसडर बने एआर रहमान
डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म अपने के 14 साल बाद एक बार फिर ये परिवार साथ में धमाल मचाने के लिए तैयार है. सनी के बेटे करण देओल की यह दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले करण देओल (Karan Deol) ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. खबरों की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और 2021 के मार्च से फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने जा रही है. फिल्म 'अपने 2' (Apne 2) को भी अनिल शर्मा निर्देशित कर रहे हैं, जिन्होंने 2007 में आयी अपने को निर्देशित किया था.
Source : News Nation Bureau