Sidhu Moose Wala की हत्या के लिए सीमा पार से आए थे हथियार!

स्पेशल सेल ने इस मामले से जुड़े 2 मुख्य निशानेबाजों और उनके सहायक को गिरफ्तार किया. वहीं सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को आरोपियों से जानकारी मिली है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हथियार उन्हें सीमा पार से सप्लाई किए गए थे

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
sidhu moosewala

Sidhu Moose Wala की हत्या के लिए सीमा पार से आए थे हथियार( Photo Credit : फोटो- @sidhu_moosewala Instagram)

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के बाद से देश में हर तरफ इस मामले से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल सेल काम कर रही है. हाल ही में स्पेशल सेल ने इस मामले से जुड़े 2 मुख्य निशानेबाजों और उनके सहायक को गिरफ्तार किया. वहीं सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को आरोपियों से जानकारी मिली है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हथियार उन्हें सीमा पार से सप्लाई किए गए थे. इस मामले की जांच में भी पुलिस जुट गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor हैं 'कपूर क्रिमिनल्स' में शामिल, जानें क्या है माजरा

यह भी पढ़ें: 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी Harshaali Malhotra हो गई हैं बड़ी, डांस Video वायरल

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में खुलासा करते हुए विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ), एच.एस. धालीवाल ने ने सोमवार को कहा कि अगर बंदूकें काम नहीं करतीं तो हमलावरों ने गायक को मारने के लिए हथगोले का इस्तेमाल किया होता. सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह की हत्या 29 मई को पंजाब के मनसा जिले के एक गांव में की गई. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) पर 8 हमलावरों ने 30 से अधिक गोलियां चलाई थीं. इस मामले में पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के सोनीपत निवासी प्रियव्रत उर्फ फौजी (26) और कशिश उर्फ कुलदीप (24) को रविवार को गुजरात के कच्छ जिले से गिरफ्तार किया था.

Sidhu moose wala case update Punjabi singer sidhu moose wala sidhu moose wala murder case Sidhu Moose Wala
      
Advertisment