/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/21/sidhumoosewala-62.jpg)
Sidhu Moose Wala की हत्या के लिए सीमा पार से आए थे हथियार( Photo Credit : फोटो- @sidhu_moosewala Instagram)
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के बाद से देश में हर तरफ इस मामले से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल सेल काम कर रही है. हाल ही में स्पेशल सेल ने इस मामले से जुड़े 2 मुख्य निशानेबाजों और उनके सहायक को गिरफ्तार किया. वहीं सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को आरोपियों से जानकारी मिली है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हथियार उन्हें सीमा पार से सप्लाई किए गए थे. इस मामले की जांच में भी पुलिस जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor हैं 'कपूर क्रिमिनल्स' में शामिल, जानें क्या है माजरा
Sidhu Moose Wala Murder case | Delhi Police Special Cell has received information from the accused that the weapons used in the murder of Moose Wala were supplied to them from across the border: Sources
— ANI (@ANI) June 21, 2022
यह भी पढ़ें: 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी Harshaali Malhotra हो गई हैं बड़ी, डांस Video वायरल
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में खुलासा करते हुए विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ), एच.एस. धालीवाल ने ने सोमवार को कहा कि अगर बंदूकें काम नहीं करतीं तो हमलावरों ने गायक को मारने के लिए हथगोले का इस्तेमाल किया होता. सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह की हत्या 29 मई को पंजाब के मनसा जिले के एक गांव में की गई. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) पर 8 हमलावरों ने 30 से अधिक गोलियां चलाई थीं. इस मामले में पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के सोनीपत निवासी प्रियव्रत उर्फ फौजी (26) और कशिश उर्फ कुलदीप (24) को रविवार को गुजरात के कच्छ जिले से गिरफ्तार किया था.