मां से पानी मांगा और सो गए सिद्धार्थ...डॉक्टरों को 3 बार करना पड़ा परीक्षण

टीवी धारावाहिक 'बालिका वधू' में अपनी भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले और 'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं.

टीवी धारावाहिक 'बालिका वधू' में अपनी भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले और 'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
sidharth shukla

sidharth shukla ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

टीवी धारावाहिक 'बालिका वधू' में अपनी भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले और 'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं. कूपर अस्पताल के प्रवक्ता ने यहां कहा कि अभिनेता को सुबह 'मृत अवस्था में लाया गया'। शुक्ला फिट रहने के लिए जाने जाते थे और उन्होंने रियलिटी शो, 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7' भी जीता था. उन्होंने 'सावधान इंडिया' और 'इंडियाज गॉट टैलेंट' को भी होस्ट किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान से बचे हुए लोगों को निकालने के लिए जमीनी रास्ते तलाश रहा अमेरिका

अभिनेता और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने ट्वीट किया, "सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में जानकर हैरान और दुखी हूं। बहुत जल्द चले गए। आरआईपी दोस्त." अभिनेता आर. माधवन ने लिखा, "दिल तोड़ने वाली दुखद खबर. रेस्ट इन पीस भाई। बस मेरी पीड़ा व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं."अभिनेता आफताब शिवदासानी ने ट्वीट किया, "सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर, जीवन इतना नाजुक है। इस दिल दहलाने वाले समय में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना. ओम शांति."

मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है. लेकिन, सिद्धार्थ शुक्ला का शव आज कूपर अस्पताल में ही रखा जाएगा. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला का शव परिवार को कल सुबह ग्यारह बजे सौंपा जाएगा. जिसके बाद शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कल सुबह मुंबई पुलिस के द्वारा आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : क्या मंगल ग्रह पर भी होता है भूस्खलन, ESA द्वारा जारी तस्वीरों का क्या है रहस्य

  • शुक्ला के शव का हुआ पोस्टमॉर्टम...अपडेट
  • प्राइमरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कल आने की उम्मीद
  • 3 बार डॉक्टरों ने किया शुक्ला के शव का परीक्षण
  • शरीर पर नहीं दिखाई दिए कही कोई चोट के निशान 
  • परिजन की उपस्थिति में पुलिस ने किया शव का पंचनामा
  • प्रथमिक जांच में अब तक हार्ट अटैक होने की खबर
  • 5 डॉक्टरों ने वीडियोग्राफी में की है शव का पोस्टमॉर्टम
  • रसायनिक जांच रिपोर्ट में और गहराई से हो सकता है खुलासा
  • प्रियजन को मौत पर किसी तरह का कोई शक नहीं
  • सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी
  • परिजन एवं रिश्तेदारों के अलावा पड़ोसियों से पूछताछ, बयान दर्ज
  • बिना आधिकारिक ठोस सबूत के किसी तरह का मुंबई पुलिस ने जारी नहीं किया है कोई बयान
  • पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस जारी करेगी बयान
  • शुक्रवार को परिजन लेंगे शुक्ला का शव, होगा अंतिम संस्कार
  • -बुधवार रात 3:30 बजे सीने में दर्द होने की कही जा रही है बात, मां से पानी मांगकर पीने के बाद सो गए थे शुक्ला

Source : News Nation Bureau

Sidharth Shukla death sidharth shukla shows Sidharth Shukla Age Sidharth Shukla latest news sidharth shukla death reason sidharth shukla films Sidharth Shukla dies Sidharth Shukla Death News
      
Advertisment