logo-image

श्रद्धा कपूर की फिल्म 'चालबाज इन लंदन' का एलान, पहली बार डबल रोल में दिखेंगी

श्रद्धा कपूर फिल्म ‘चालबाज इन लंदन’ (Chaalbaaz In London) में मुख्य भूमिका में होंगी. खास बात ये है कि वह पहली बार इसमें डबल रोल निभाएंगी. ऐसा पहली बार होगा जब श्रद्धा कपूर डबल रोल में दिखाई देंगी.

Updated on: 04 Apr 2021, 03:49 PM

highlights

  • ‘चालबाज इन लंदन’ में दिखाई देंगी श्रद्धा कपूर
  • ‘चालबाज’ में श्रीदेवी ने डबल रोल निभाया था
  • श्रीदेवी की इच्छा थी कि ‘चालबाज’ का रीमेक बने

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं. अब उनकी अगली फिल्म का एलान हो गया है. श्रद्धा कपूर फिल्म ‘चालबाज इन लंदन’ (Chaalbaaz In London) में मुख्य भूमिका में होंगी. खास बात ये है कि वह पहली बार इसमें डबल रोल निभाएंगी. ऐसा पहली बार होगा जब श्रद्धा कपूर डबल रोल में दिखाई देंगी. इस फिल्म की एक और खास बात ये है कि इस फिल्म को पंकज प्राशर डायरेक्ट करेंगे. बता दें कि पंकज प्राशर ने ही श्रीदेवी(Sridevi) की क्लासिक फिल्म चालबाज (Chaalbaaz) बनाई थी. ये फिल्म भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी सीरीज और डायरेक्टर अहम खान और शकीर खान के पेपल डॉल एंटरटेनमेंट के बैनर के तले बन रही है.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की तस्वीर के सामने रेखा ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई हैरान रह गया

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

इस फिल्म को लेकर श्रद्धा काफी उत्साहित हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर ने कहा कि 'मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं कि “चालबाज इन लंदन” के निर्माताओं ने मेरे बारे में सोचा. ये पहली बार है जब मैं डबल रोल करूंगी और निश्चित रूप से यह किसी भी एक्टर के लिए चुनौतीपूर्ण है. मुझ पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन मुझे खुशी है कि भूषण सर और अहमद सर को लगता है कि मैं इसमें सक्षम हो पाऊंगी. इसके साथ ही पंकज सर के साथ काम करने का यह मेरे लिए एक बेहतरीन अवसर और सीखने का अनुभव है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

वहीं फिल्म के डायरेक्टर प्राशर का कहना है कि उन्हें भरोसा है कि श्रद्धा इस फिल्म में अच्छा काम करेंगी. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए चालबाज इन लंदन के लिए श्रद्धा से बेहतर कोई और नहीं है. मैं भूषण कुमार और अहमद खान को भी धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने मेरे विजन और आइडिया को समझा और मुझपर ट्रस्ट किया. मैं इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.’

ये भी पढ़ें- 'बिग बॉस' फेम जसलीन मथारू का जन्मदिन आज, अनूप जलोटा के साथ जुड़ चुका है नाम

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

अभी तक ये क्लीयर नहीं हो पाया है कि चालबाज इन लंदन श्रीदेवी की फिल्म चालबाज का रीमेक है नहीं. फिल्म के बारे में अहमद खान ने कहा कि "चालबाज इन लंदन" मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. श्रद्धा एक शानदार अभिनेत्री हैं और अपनी कॉमिक टाइमिंग से वह दोनों ही किरदारों को वह बहुत अच्छे से निभा लेंगी. मुझे पता है श्रद्धा कितनी मजाकिया हो सकती हैं इसलिए वह हमारी पसंद हैं. बता दें कि ऑरिजनल 'चालबाज' साल 1989 में रिलीज हुई थी जिसमें श्रीदेवी का डबल रोल था. फिल्‍म में सनी देओल, रजनीकांत जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में थे. फिल्‍म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

वहीं एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने 'चालबाज' के रीमेक को लेकर अपनी एक्साइमेंट जाहिर की थी. वे इस फिल्म के रीमेक में आलिया भट्ट को देखना चाहती थीं. उस इंटरव्यू में श्रीदेवी ने कहा था कि 'अगर आज 'चालबाज' का रीमेक बनता है तो बहुत अच्छा होगा. आलिया इस रोल में बिल्कुल फिट बैठेगी. उसका स्वभाव वैसा ही मस्ती वाला है. वो एक साथ खतरनाक और मासूम दोनों लग सकती है.'