New Update
शिल्पा शेट्टी योगा वीडियो( Photo Credit : फोटो- @theshilpashetty Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शिल्पा शेट्टी योगा वीडियो( Photo Credit : फोटो- @theshilpashetty Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस लॉकडाउन के दिनों में खुद को तो फिट रख ही रही हैं साथ-साथ अपने फैंस को भी फिटनेस के टिप्स दे रही हैं. अपने ठुमके से यूपी और बिहार लूटने वालीं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी फैंस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फिटनेस टिप्स दे रही हैं. एक्टिंग के अलावा फिटनेस के लिए फेमस शिल्पा (Shilpa Shetty Yoga Video) ने हाल ही में फैंस को मांसपेशियों को मजबूत बनाने और शरीर के संतुलन में सुधार के लिए योगासन बताया है. शिल्पा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अक्सर ही अपने योगा और वर्कआउट रूटीन (Workout Routine) की वजर से सुर्खियों में रहती हैं. शिल्पा ने योगा वीडियो शेयर किया है जिसमें वो व्याघ्रासन, मार्जारीआसन और उत्थान व्याघ्रासन करती नजर आ रही हैं. शिल्पा ने वीडियो के साथ लिखा, 'महामारी के प्रभाव के पहले हम जिस गतिविधि, व्यायाम करने के आदी थे, उसे किए बिना हमारे शरीर को जंग लग रही है. महामारी के आने से पहले लोग रोज घरों से बाहर निकलते थे, सफर करते थे और इस वजह से शारीरिक क्रिया करते थे. हालांकि, पिछले कुछ महीनों से लोग ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. अपनी 5 महीने की बेटी को गोद में उठाने की वजह से मेरी पीठ के निचले हिस्से पर असर पड़ा है. इस वजह से मैं इसलिए, मैं योग आसन जैसे व्याघ्रासन, मार्जरासन, और उत्थान व्याघ्रासन कर रही हूं.' आप भी देखें शिल्पा का ये वीडियो...
यह भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ से अक्षय कुमार ने स्टेज पर करवाया स्टंट, देखें ये Viral Video
View this post on InstagramFood for thought !!👹👹😈😈😂😂 #fridayfun #laughs #comedy #cray #food
A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on
शिल्प शेट्टी 45 की उम्र में भी फिटनेस के मामले में आजकल की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. शिल्पा शेट्टी के इन वीडियोज को देखकर आप उनसे फिटनेस के टिप्स ले सकते हैं. सोशल मीडिया पर शिल्पा के फिटनेस वीडियोज के साथ-साथ फनी वीडियो भी काफी वायरल होते हैं. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति को आलू का पराठा परोसते नजर आती हैं, जिसपर उनके पति कहते हैं कि आलू के पराठे में आलू कहां है.
यह भी पढ़ें: अनुभव सिन्हा की इस फिल्म को पूरे हुए 19 साल, बोले- कुछ फिल्में चलती हैं और...
शिल्पा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' और 'हंगामा 2' में नजर आएंगी. लॉकडाउन में फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स घर में परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau