New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/24/shilpa-shamita811-93.jpg)
शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आईं शमिता शेट्टी( Photo Credit : फोटो- @shamitashetty_official Instagarm)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आईं शमिता शेट्टी( Photo Credit : फोटो- @shamitashetty_official Instagarm)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों काफी मुसीबत में हैं. एक तरफ जहां शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने 14 साल बाद फिल्मों में कमबैक किया है वहीं दूसरी तरफ उनके पति एडल्ट फिल्मों को बनाने के जुर्म में पुलिस कस्टडी में हैं. ऐसे समय में अब शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अब अपनी बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के सपोर्ट में सामने आई हैं. शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने सोशल मीडिया पर शिल्पा के लिए एक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में शमिता ने शिल्पा की फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) को भी प्रमोट किया है.
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) का एक पोस्टर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, ' ऑल द बेस्ट माय डार्लिंग मुनकी! 14 साल बाद आपकी फिल्म हंगामा की रिलीज के लिए, मुझे पता है तुमने और पूरी टीम ने इसमें बहुत मेहनत की है. तुम्हें मेरा प्यार और मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं. तुम अपनी जिंदगी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव से गुजरी हो और जिस एक बात के लिए मैं श्योर हूं...कि तुम और स्ट्रॉन्ग बनकर उभरी हो...ये वक्त भी गुजर जाएगा मेरी डार्लिंरग...पूरी टीम को शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: 'अनुपमा' की 'पाखी' मुस्कान बामने ने शेयर किया मजेदार Video, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
इस पोस्ट में शमिता आगे लिखती हैं, 'मैं योग के अभ्यास और उसकी सीख पर विश्वास रखती हूं. एकमात्र स्थान जहां जीवन मौजूद है, वो है वर्तमान में. 'हंगामा 2' में एक पूरी टीम के अथक प्रयास शामिल हैं, जिसने एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए बहुत मेहनत की है, और फिल्म को कभी नुकसान नहीं होना चाहिए...! इसलिए आज मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि फिल्म से जुड़े हर एक व्यक्ति की खातिर, अपने परिवार के साथ हंगामा 2 देखें ताकि आपके चेहरे पर मुस्कान आए.'
यह भी पढ़ें: 'तारक मेहता' शो की 'दयाबेन' दिशा वकानी की पति संग वायरल हुई ये Photo
बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और शमिता शेट्टी अक्सर साथ नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ही दोनों बहनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बात करें तो उनके लिए ये समय बहुत मुश्किलों भरा है. मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के अनुसार ऐसे कई सबूत हैं जो ये बताते हैं कि राज कुंद्रा ने पिछले डेढ़ साल में सौ से ज्यादा पॉर्न फिल्में बनाकर करोड़ों रुपए कमाए हैं. राज कुंद्रा 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में हैं.
HIGHLIGHTS