शाहरुख खान की पब्लिसिटी कम होने से डुप्लिकेट की बढ़ रहीं दिक्कतें, छिन रहा काम

सोशल मीडिया पर भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को ट्रोलिंग का सामने करना पड़ रहा है इसके साथ ही उनसे कई विज्ञापनों ने अपना करार भी खत्म कर लिया है

सोशल मीडिया पर भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को ट्रोलिंग का सामने करना पड़ रहा है इसके साथ ही उनसे कई विज्ञापनों ने अपना करार भी खत्म कर लिया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Raju rahikwar

शाहरुख खान के डुप्लिकेट को नहीं मिल रहा काम( Photo Credit : फोटो- @rajurahikwarjr.srk Instagram)

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर इन दिनों मुसीबतों का साया है. शाहुरुख खान अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद से काफी परेशान हैं और उन्होंने फिल्मों की शूटिंग से भी दूरी बना ली है. सोशल मीडिया पर भी शाहरुख खान को ट्रोलिंग का सामने करना पड़ रहा है इसके साथ ही उनसे कई विज्ञापनों ने अपना करार भी खत्म कर लिया है जिससे शाहरुख खान को करोड़ों का नुकसान हुआ है. आर्यन खान का इस मामले में नाम आने से उनके डुप्लिकेट्स के लिए भी समस्याएं खड़ी हो रही हैं. एक तरफ जहां शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से कई ब्रांड्स ने अपना हाथ खींच लिया है वहीं दूसरी तरफ उनके डुप्लिकेट की जॉब पर भी समस्याएं खड़ी होने लगी हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Video: भाईजान ने निभाया किंग खान से किया ये वादा, मुसीबत में साथ हैं 'करण-अर्जुन'

हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के डुप्लिकेट राजू रहिकवार (Raju Rahikwar) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे आर्यन खान का नाम ड्रग्स मामले में सामने आने के बाद से उनके लिए दिक्कतें खड़ी हो गई हैं. इंटरव्यू में राजू हिकरवार ने कहा कि उनके सभी प्रोग्राम रद्द हो रहे हैं. शो को करवाने वाले सुपरवाइजर उन्हें बता रहे हैं कि शाहरुख खान की वर्तमान छवि के साथ शो करवाना ठीक नहीं है, जब तक कि रिकॉर्ड पर चीजों को स्पष्ट नहीं किया जाता है.

यह भी पढ़ें: आर्यन खान को जमानत ना मिलने पर रोने लगी थी ये लड़की, जानें क्या है खास रिश्ता

इस इंटरव्यू में शाहरुख खान के हमशक्ल राजू रहिकवार (Raju Rahikwar)  ने बताया, 'बीते करीब डेढ़ साल से, मैं काम से बाहर था क्योंकि कोरोना महामारी के बाद से कोई काम नहीं हो रहा था. महामारी के बाद चीजें अभी थोड़ी अच्छी होने लगी थीं. 10 अक्टूबर को मुझे जयपुर में बर्थडे पार्टी का हिस्सा बनना था. एक हफ्ते बाद मुझे उसी शहर में एक और शो में शामिल होना था लेकिन, दोनों कार्यक्रम अब रद्द कर दिए गए हैं. आयोजकों ने मुझसे कहा, लोग शाहरुख की वर्तमान छवि से सहज नहीं हैं.'

HIGHLIGHTS

  • शाहरुख खान के डुप्लिकेट हैं राजू रहिकवार
  • राजू रहिकवार को नहीं मिल रहा काम
  • आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से बढ़ी हैं मुसीबतें
Raju rahikwar Shah Rukh Khan
Advertisment