Shah Rukh Khan ने बेटी सुहाना के डेब्यू पर शेयर किया खास पोस्ट, बोले- आप कभी परफेक्ट नहीं...

सुहाना खान (Shah Rukh Khan's Daughter) की जोया अख्तर निर्देशित फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) का दमदार टीजर रिलीज हो गया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
the archies

Shah Rukh Khan ने बेटी सुहाना के डेब्यू पर शेयर किया खास पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @iamsrk Instagram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बिटियारानी सुहाना खान (Shah Rukh Khan's Daughter) ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एंट्री कर दी है. सुहाना खान की जोया अख्तर निर्देशित फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) का दमदार टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के टीजर वीडियो और पोस्टर को सुहाना ने माता-पिता गौरी खान और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. शाहरुख खान ने फिल्म के पोस्टर के साथ सुहाना के लिए स्पेशल पोस्ट भी शेयर किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: करण कुंद्रा ने खुद को गिफ्ट किया घर, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने पोस्ट में लिखा, 'और याद रखना सुहाना आप कभी परफेक्ट नहीं होने वाली हो. लेकिन जैसी आप वो वैसे रहना इसके करीब ले जाता है. दयालु बनो और एक एक्टर के रूप में देना. ईंट-पत्थर और तालियां आपको रखना नहीं है. आपका जो हिस्सा पर्दे पर पीछे छूट जाता है, वह हमेशा आपका होगा. आप एक लंबा सफर तय कर चुकी हो लेकिन लोगों के दिलों तक पहुंचने  का रास्ता कभी खत्म नहीं होता है. आगे बढ़ो और जितना हो सके मुस्कुराओ. अब लाइट होगी...कैमरा और एक्शन!'

यह भी पढ़ें: थाईलैंड की महिला ने 'गंगूबाई' को किया कॉपी, Alia Bhatt ने शेयर की Photo

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

सुहाना खान ने पिता शाहरुख खान के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'लव यू पापा.' शाहरुख खान के पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट करते हुए सुहाना और शाहरुख की तारीफ कर रहे हैं. द आर्चीज से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपना डेब्यू करेंगी, इसमें अगस्त्य नंदा भी शामिल है जो अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पोते हैं और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी इसी से अपना बॉलीवुड करियर शुरू कर रहीं हैं.

film The Archies Bollywood News in Hindi Shah Rukh Khan bollywood latest news Shah Rukh Khan Daughter Suhana Khan
      
Advertisment