New Year 2023 : शाहरुख खान की बेटी जल्द करेंगी शादी, सगाई की वीडियो शेयर कर चौंकाया...

नया साल हर किसी के लिए बेहद खास है. लेकिन ये साल 'कुछ कुछ होता है' फेम एक्ट्रेस सना सईद (Sana Saeed) के लिए कुछ ज्यादा खास और यादगार बन गया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने सगाई (Sana Saeed Gets Engaged) कर ली है.

नया साल हर किसी के लिए बेहद खास है. लेकिन ये साल 'कुछ कुछ होता है' फेम एक्ट्रेस सना सईद (Sana Saeed) के लिए कुछ ज्यादा खास और यादगार बन गया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने सगाई (Sana Saeed Gets Engaged) कर ली है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
2 059 680

Shah Rukh Khan, Sana Saeed( Photo Credit : Social Media)

नया साल हर किसी के लिए बेहद खास है. लेकिन ये साल 'कुछ कुछ होता है' फेम एक्ट्रेस सना सईद (Sana Saeed) के लिए कुछ ज्यादा खास और यादगार बन गया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने सगाई (Sana Saeed Gets Engaged) कर ली है. जी हां, आपने सही पढ़ा, सना सईद ने आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड साबा वॉनर (Csaba Wagner) से सगाई कर ली है और सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी लोगों के साथ शेयर की है. उन्होंने एक वीडियो साझा कर यह घोषणा की है, वीडियो में साबा को घुटने के बल बैठकर सना को प्रपोज करते देखा जा सकता है. यह किसी भी लड़की के लिए एक खूबसूरत पल हो सकता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Alia Bhatt : आलिया भट्ट ने मातृत्व के फैसले को ठहराया सही, कहा - कोई पछतावा नहीं...

यह भी जानिए -  New Year celebration : Kiara Advani- Sidharth Malhotra ने इस तरह मनाया 'न्यू ईयर', ये सेलेब्स भी साथ आए नजर

आपको बता दें कि सना काफी ज्यादा खुश हैं, जो वीडियो में साफ नजर आ रहा है. वीडियो में कपल की कई सारी तस्वीरें शामिल हैं, किसी में सना अपनी खूबसूरत स्पार्कल सगाई की अंगूठी दिखाती नजर आ रही हैं. किसी में वो एक दूसरे के काफी कोजी देखे जा सकते हैं.  वीडियो को शेयर करते हुए सना ने बैकग्राउंड में Taylor Swift - Love Story का इस्तेमाल किया, जो इस पल के लिए एकदम परफेक्ट लग रहा है. 

 सना सईद के वर्क फ्रंट की बात करें तो, उन्होंने 2012 में आई करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student of the Year ) से अपनी दोबारा पहचान बनाई थी. हालांकि उन्होंने फिल्म कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) से पहले ही नाम कमा लिया था. इसके बाद, उन्होंने कुछ रियलिटी शो किए और फिर कुछ समय के लिए फिल्म इंडस्ट्री से दूर भी रही. 

s Shah Rukh Khan Entertainment News Today Entertainment News in Hindi Entertainment News Shah Rukh Khan Daughter Csaba Wagner Shah Rukh Khan daughter will get married soon national Entertainment news Entertainment News gossip sana saeed Kuch Kuch Hota Hai
Advertisment