Alia Bhatt : आलिया भट्ट ने मातृत्व के फैसले को ठहराया सही, कहा - कोई पछतावा नहीं...

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने काम से ज्यादा अपनी फैमिली को प्रायोरिटी दे रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि अभिनेत्री ने अपने करियर के स्टारडम पर ही मां बनने का फैसला क्यों लिया ? जिसका जवाब आलिया ने अब देकर सभी का मुंह बंद कर दिया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
30902894 034

Alia Bhatt ( Photo Credit : Social Media)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने काम से ज्यादा अपनी फैमिली को प्रायोरिटी दे रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि अभिनेत्री ने अपने करियर के स्टारडम पर ही मां बनने का फैसला क्यों लिया ? जिसका जवाब आलिया ने अब देकर अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. आलिया भट्ट का कहना है कि जीवन में कोई सही या गलत नहीं है. दरअसल, उन्होंने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा कि 'उन्हें बच्चा पैदा करने के अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है. जीवन में कोई सही या गलत नहीं होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो हमेशा अपने दिल की सुनती हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें : Insta Post : Esha Gupta के करीबी ने दुनिया को कहा अलविदा, बोलीं- 'मैं तैनू फिर मिलांगी'

आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने बातचीत के दौरान ये भी कहा कि 'आप जीवन की योजना नहीं बना सकते. जीवन खुद योजना बनाता है और आपको बस उस रास्ते पर चलना होता है. चाहे वो फिल्में हों या कुछ और, मैंने हमेशा अपने दिल को फैसला करने दिया. हां, अपने करियर के टॉप पर, मैंने शादी करने और बच्चा पैदा करने का फैसला किया. लेकिन कौन कहता है कि शादी या मां बनने से मेरे काम में कोई बदलाव आएगा?' उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा होता भी है, तो होने दीजिए. मुझे परवाह नहीं है. कोई पछतावा नहीं.'

आलिया ने आगे कहा कि 'उन्हें पता था कि उन्हें अपने बच्चे को जन्म देने के फैसले पर कभी पछतावा नहीं होगा. उन्होंने ये भी कहा, 'यह एक स्वाभाविक है. यह मेरे द्वारा लिया गया अब तक का सबसे अच्छा फैसला है. मैं कभी भी इससे ज्यादा खुश नहीं हुईं हूं. एक मां के रूप में हर पल अच्छा होता है.' आलिया ने अपने काम के बारे में जवाब देते हुए कहा कि 'जो कड़ी मेहनत करते हैं, और एक अच्छे अभिनेता होते हैं, लोग उसके साथ काम करना चाहेंगे. और अगर काम आपके पास नहीं आता है, तो शायद यह आपका समय नहीं है.' अदाकारा के इस जवाब ने हर किसी का दिल जीत लिया है. 

Alia Bhatt movies Alia Bhatt Husband ranbir kapoor movies Alia Bhatt Alia Bhatt Pregnancy
      
Advertisment