Insta Post : Esha Gupta के करीबी ने दुनिया को कहा अलविदा, बोलीं- 'मैं तैनू फिर मिलांगी'

ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं. जिन्हें उनके फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
esha gupta

Esha Gupta pet dog demise( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं. जिन्हें उनके फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. लेकिन हालिया पोस्ट काफी दुखी करने वाला है. क्योंकि एक्ट्रेस ने उसके जरिए अपने एक करीबी के दुनिया से चले जाने की जानकारी दी है. साथ ही उससे फिर मिलने की इच्छा जताया है. जिस पर तमाम लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया देकर दुख जताया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- इंटीमेट सीन्स निभाते समय होने वाली तकलीफ पर बोलीं Esha Gupta!

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो अपने पेट डॉग कम फैमिली मेंबर के साथ दिख रहीं हैं. पहली तस्वीर में उन्होंने उसे गले लगा रखा है. वहीं, अन्य चार तस्वीरों में उनका पेट डॉग ही दिख रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ईशा ने कैप्शन में लिखा है, 'नवाब...31-12-22...मैं तैनू फिर मिलांगी.' उनकी इस पोस्ट पर अब तक ढेर सारे लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कमेंट सेक्शन में लोगों उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने के लिए कहा है और संवेदनाएं व्यक्त की है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

ईशा के इंस्टाग्राम पेज को अगर स्क्रॉल करके देखेंगे, तो पाएंगे कि पेट के साथ उनकी खई तस्वीरें मौजूद हैं. जिनमें कभी वो उसे गले लगाए दिख रहीं हैं, तो कभी प्यार करते. इसके अलावा कुछ वीडियो में वो पेट डॉग के साथ मस्ती करती दिखाई पड़ रहीं हैं. जिनसे पता चल रहा है कि वो अपने पेट डॉग से कितना प्यार करती थी. 

यह भी पढ़ें- जब सारे कपड़े निकालकर पार्टी में पहुंच गई थी Esha Gupta! मचा था बवाल

वहीं, अब ईशा गुप्ता के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो आने वाले दिनों में वो केवल एक फिल्म में दिखने वाली हैं. जिसका नाम है- 'हेरा फेरी 3'. साल 2022 में वो किसी फिल्म में दिखाई नहीं दी थी. इससे पहले एक्ट्रेस साल 2019 में तीन फिल्मों में दिखी. जिनमें 'टोटल धमाल', 'विनाया विधेय रामा' और 'वन डे : जस्टिस डिलीवर्ड' का नाम शामिल है. ऐसे में फैंस को अब उनकी अपकमिंग मूवी 'हेरा फेरी 3' का इंतजार है, जो कि मल्टी स्टारर फिल्म होने वाली है. 

HIGHLIGHTS

  • ईशा गुप्ता के करीबी की हुई मौत
  • एक्ट्रेस ने खुद पोस्ट कर दी जानकारी
  • फैंस ने जताई संवेदनाएं
happy new year Esha Gupta emotional note Esha Gupta new-year-2023 Esha Gupta dog Esha Gupta pet Esha gupta instagram
      
Advertisment