सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की 145वीं जयंती के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वालीं कंगना रनौत ने इस खास मौके पर जो ट्वीट किया है वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कंगना ने इस ट्वीट के जरिए देश के पहले प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के लिए ऐसी बात कह दी है जिससे कई लोगों को आपत्ति हो सकती है. कंगना ने अपने ट्वीट में महात्मा गांधी का भी जिक्र किया है.
यह भी पढ़ें: फ्रांस कार्टून विवाद पर बोले PM मोदी-कुछ लोग आतंक के समर्थन में खुलकर आ गए हैं
सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कंगना रनौत ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा, 'भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर याद करती हूं. आप एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हमें आज का भारत दिया है, लेकिन आपने एक प्रधानमंत्री का पद त्याग कर हमारे महान नेतृत्व और दूरदर्शिता को हमसे दूर किया है. हमें आपके निर्णय पर गहरा अफसोस है.'
कंगना ने नेहरू की आलोचना करते हुए ट्वीट में लिखा, 'वह (सरदार वल्लभ भाई पटेल) भारत के असली लौह पुरुष हैं. मेरा मानना है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, ताकि वे उन्हें नियंत्रण में रख सके और नेहरू को आगे कर सभी निर्णय ले सकें. यह एक अच्छी योजना थी, लेकिन गांधी के मारे जाने के बाद जो हुआ वह बहुत बड़ी आपदा थी.'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: बेटे के गलती पर कुमार सानू ने मांगी मांफी
इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए कंगना बोलीं, 'गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपने सबसे योग्य और निर्वाचित पद का बलिदान दिया क्योंकि गांधी को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं. इससे सरदार पटेल को नहीं बल्कि पूरे देश को दशकों तक नुकसान भुगतना पड़ा. हमें बेशर्मी से वह छीन लेना चाहिए जिस पर हमारा हक है.'
बता दें कि साल 2014 से 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन लोग 'रन फॉर यूनिटी' में भाग लेते हैं. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुजरात के केवडिया में एकता दिवस परेड का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ शामिल हुए. इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, भारतीयों की यही एकता राष्ट्र के विरोधियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. भारत आर्थिक ताकतों में अपनी जगह बना रहा है. आज पूरी दुनिया भारत को गंभीरता से सुनती है.'
Source : News Nation Bureau