/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/31/kumar-sanu-corona-82.jpg)
बेटे की गलती पर कुमार सानू ने मांगी फाफी( Photo Credit : फोटो- @kumarsanuofficial Instagram)
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) ने हाल ही में बिग बॉस 14 में मराठी भाषा को लेकर टिप्पणी की थी, जिसपर उनके पिता और मशहूर सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) ने बेटे के गलती के लिए मांफी मांगी. कुमार सानू (Kumar Sanu) ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह माफी मांगते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: BB 14: राहुल वैद्य के 'नेपोटिज्म' वाले कमेंट पर जान कुमार सानू की मां का आया रिएक्शन, कही ये बात
कुमार सानू (Kumar Sanu) ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा, एक बाप होने के नाते मैं अपने बेटे के लिए आपसे सिर्फ माफी मांग सकता हूं. मैंने सुना है कि मेरे बेटे जान ने कुछ गलत कहा जो पिछले 41 सालों में मेरे दिमाग में कभी नहीं आया. महाराष्ट्र, मुंबई और मुंबा देवी ने मुझे आशीर्वाद दिया और मुझे नाम, प्रसिद्धि और सब कुछ दिया. मैं मुम्बा देवी और महाराष्ट्र के बारे में ऐसी बातें कभी नहीं सोच सकता. मैं भारत की सभी भाषाओं से प्यार और उनका सम्मान करता हूं. मैंने विभिन्न भाषाओं में गाने भी गाए हैं.'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक ने अविनाश सचदेव से क्यों किया था ब्रेकअप, जानें पूरी कहानी
बता दें कि कुमार सानू ने हिंदी सिनेमाजगत में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. कुमार सानू (Kumar Sanu) को 90 के दशक के गानों का बादशाह कहा जाता है. कुमार सानू के गाने हर उम्र के लोग सुनना पसंद करते हैं. 20 अक्टूबर 1957 को जन्में कुमार सानू ने अपनी शानदार आवाज से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है.
Source : IANS/News Nation Bureau