/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/03/saraalikhanvideo-72.jpg)
सारा अली खान वीडियो( Photo Credit : फोटो- @saraalikhan Instagram)
मुंबई में चक्रवाती तूफान निसर्ग (Cyclone Nisarga) के कारण आई बारिश के बीच अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) घर में बने राजमा चावल का आनंद ले रही हैं. हाल ही में अपनी फिटनेस यात्रा का वीडियो साझा करने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी बालकनी से बारिश की एक क्लिप शेयर की. क्लिप में भारी बारिश की आवाज सुनी जा सकती है और वहीं बैकग्राउंड में हरियाली नजर आ रही है.
इस क्लिप के साथ सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने लिखा, 'पहली बारिश की बूंदें, राजमा चावल का समय है.' सारा अली खान (Sara Ali Khan) के इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 39 साल पहले आज ही के दिन लाखों सपने लेकर मुंबई आये थे अनुपम खेर, आज ट्विटर पर हो रहे ट्रेंड
View this post on InstagramEpisode 2: From Sara ka Sara to Sara ka aadha 🎃
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने बचपन के, अपने भाई इब्राहिम के साथ बिताए समय, और खाने के नियमित पोस्ट साझा कर मनोरंजन करती रहती हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो साल 1995 की हिट फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीमेक में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित का डांस Video हुआ वायरल, देखकर आलिया भट्ट और शाहिद कपूर भी हुए फैन
वहीं चक्रवाती तूफान निसर्ग (Cyclone Nisarga) की बात करें तो तूफान निसर्ग (Nisharg Cyclone) महाराष्ट्र तट से टकरा गया है. लैंडफॉल (Landfall) की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो अगले तीन घंटे तक चलेती रहेगी. इसी के साथ रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अलीबाग सहित मुंबई के कई इलाकों में तेज बारिश और हवाएं चल रही हैं.
Source : IANS