/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/03/anupamkherwebsite-99.jpg)
अनुपम खेर ने वेबसाइट की लॉन्च( Photo Credit : फोटो- @@AnupamPKher Twitter)
बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) आज ट्विटर की ट्रेंडिग लिस्ट में शुमार हैं. इसकी वजह भी बेहद खास है. दरअसल, अनुपम खेर (Anupam Kher) ने आज (3 जून) अपनी एक वेबसाइट लॉन्च की है. वेबसाइट लॉन्च की जानकारी देते हुए अनुपम खेर में अपने ट्वीट में बताया कि वह 3 जून, 1981 को अपने लाख सपने लेकर मुंबई शहर आए थे. इसके साथ ही अनुपम ने लिखा कि वो आज अपना ड्रीम प्रोजेक्ट theanupamkher.com वेबसाइट लॉन्च कर रहे हैं. अनुपम खेर ने ट्विटर पर ट्रेंड होने के लिए भी लोगों का धन्यवाद किया है.
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'तूफानों में और साइक्लोन में trend करने का अपना ही मज़ा है दोस्तों! इसीलिए तो मैं कहता हूँ कुछ भी हो सकता है. आज वेबसाइट लॉन्च की है. theanupamkher.com. 7 तारीख़ को मेरा नाटक आप लोग इस पर देख सकते हैं. पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुका है. तो आईये ना. रजिस्टर करिये ना. धन्यवाद.'
यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित का डांस Video हुआ वायरल, देखकर आलिया भट्ट और शाहिद कपूर भी हुए फैन
तूफानों में और साइक्लोन में trend करने का अपना ही मज़ा है दोस्तों! इसीलिए तो मैं कहता हूँ कुछ भी हो सकता है।आज वेबसाइट लॉन्च की है।https://t.co/qESpl8hyb0. 7 तारीख़ को मेरा नाटक आप लोग इस पर देख सकते हैं।पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुका है।तो आईये ना।रजिस्टर करिये ना।धन्यवाद।🤓 pic.twitter.com/Go4xztfK5H
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 3, 2020
वहीं इससे पहले ट्वीट करते हुए अनुपम खेर (Anupam Kher) ने लिखा, 'यह 3 जून, 1981 का दिन था जब मैं लाख सपने लेकर मुंबई शहर आया था. 39 साल बाद, मैं गर्व से कह सकता हूं कि भगवान और लोग दयालु हैं. आज मैं एक और ड्रीम प्रोजेक्ट लॉन्च कर रहा हूं, मेरी वेबसाइट theanupamkher.com. इसको देखें. मुझे आपके आशीर्वाद और प्यार की ज़रूरत है!'
यह भी पढ़ें: 'सेक्सी गर्ल' का किरदार निभाने के लिए बेकरार हैं एवलिन शर्मा
It was on the 3rd of June, 1981 I came to the city of Mumbai with million dreams. 39 years later, I can proudly say that God & people have been kind. Today I am launching another dream project, my website https://t.co/qESpl8z92y. Do check it out. I need your blessings & love!🙏 pic.twitter.com/F5zdtGCATq
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 3, 2020
बता दें कि अनुपम खेर (Anupam Kher) अक्सर अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन के दौरान अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं और देश से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं. वहीं चक्रवाती तूफान निसर्ग (Nisarga Cyclone) की बात करें तो वो आज तेजी से महाराष्ट्र और गुजरात के तटों पर दस्तक दे चुका है. इस तूफान को लेकर ट्वीट करते हुए अनुपम खेर ने ट्वीट में लिखा था, '#CycloneNisarga से संबंधित वॉट्सअप मैसेज आने शुरू हो गए है. अपने दरवाज़े और खिड़कियाँ बंद कर दो! वैसे ही दिमाग़ का दही बन चुका है. ये साल 2020 चाहता क्या है? हमारे धैर्य की परीक्षा?तो सुनो दोस्त! वक़्त आने पे बता देंगे तुझे एै आसमॉ, हम अभी से क्या बताएँ क्या हमारे दिल में है?'
Source : News Nation Bureau