Advertisment

'सेक्सी गर्ल' का किरदार निभाने के लिए बेकरार हैं एवलिन शर्मा

एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) ने बॉलीवुड में अपनी शुरूआत 2012 की फिल्म 'फ्रॉम सिडनी विद लव' से की थी. फिर उन्हें 'नौटंकी साला', 'ये जवानी है दीवानी', 'यारियां' और 'साहो' जैसी फिल्मों में देखा गया

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
evelyn sharma

एवलिन शर्मा( Photo Credit : फोटो- @evelyn_sharma Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) का कहना है कि वह पर्दे पर एक 'सेक्सी लड़की' का किरदार निभाने का प्रस्ताव पाने के लिए बेकरार हैं. एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) ने बॉलीवुड में अपनी शुरूआत 2012 की फिल्म 'फ्रॉम सिडनी विद लव' से की थी. फिर उन्हें 'नौटंकी साला', 'ये जवानी है दीवानी', 'यारियां' और 'साहो' जैसी फिल्मों में देखा गया. क्या वह सेक्सी लड़की की भूमिका में टाइपकास्ट महसूस करती है? इस पर एवलिन ने मीडिया को बताया, 'मैं सेक्सी लड़की की भूमिका निभाने के लिए बहुत सारे ऑफर पाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं!'

यह भी पढ़ें: 'कागज' में सलमान खान के कविता पढ़ने के अंदाज से बाग-बाग हुए सतीश कौशिक, कही यह बात

View this post on Instagram

Goodnight 🌟

A post shared by Evelyn Sharma (@evelyn_sharma) on

View this post on Instagram

Have a great week! 💖

A post shared by Evelyn Sharma (@evelyn_sharma) on

एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) कहती हैं कि उन्हें कॉमेडी रोल सबसे ज्यादा पसंद है. एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) ने कहा, 'मैं एक निर्देशक की अभिनेत्री हूं और कॉमेडी शैली को सबसे ज्यादा पसंद करती हूं! मुझे हमेशा थोड़ा सा ड्रामा भी पसंद रहा है, इसलिए आप मुझे उन भूमिकाओं में भी देखते रहेंगे.'

एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) की आखिरी बड़ी फिल्म थी 2019 में आई प्रभास-स्टारर 'साहो'. एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) ने मीडिया को बताया था कि वह हमेशा एक एक्शन भूमिका करने का सपना देखती थीं और 'साहो' का हिस्सा बनने के लिए खासी उत्साहित थी. उन्होंने इस फिल्म में काम करने को अपने लिए 'सपने के सच होने' जैसा बताया क्योंकि इस फिल्म ने उन्हें कुछ स्टंट करने का मौका दिया था. वर्तमान में, एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) कोविड-19 महामारी के बीच ऑस्ट्रेलिया में आइसोलशन में हैं. वह इस समय का उपयोग स्क्रिप्ट राइटिंग सीखने में कर रही हैं.

Source : IANS

Evelyn Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment