Sapna Chaudhary New Song: सॉन्ग 'दम दम' में ठुमके मारते दिखीं सपना चौधरी, फैंस हुए क्रेजी

बिग बॉस फेम सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का डांस उनके फैंस को बेहद पसंद आता है.

author-image
Divya Juyal
New Update
fkvgb kdfmfb

Sapna Chaudhary New Song( Photo Credit : Social Media)

बिग बॉस फेम सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का डांस उनके फैंस को बेहद पसंद आता है. केवल डांस ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस के गाने भी दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरते हैं. आपको बता दें कि, सबकी चहेते डासंर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Video) का आज एक नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का नाम है 'दम दम' (Dam Dam). इस गाने में सपना चौधरी के साथ विवेक राघव (Vivek Raghav) भी थिरकते नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने इस नए गाने को शेयर किया और कैप्शन दिया, "लो दोस्तों 'दम दम' गाना आ गया है, दबाके शेयर करें गाना नंबर वन ट्रेडिंग में आजाए............". जैसे ही सपना का यह गाना आउट हुआ कई लोगों के सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स आना शुरु हो गए. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर लिखा, "अमेजिंग", एक अन्य ने लिखा "वेरी ब्यूटिफुल सॉन्ग", वहीं एक तीसरे ने कमेंट कर लिखा "गजब". 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

यह भी पढ़ें - Jee Rahe The Ham Song Out: सलमान खान ने उडाया अपने ही डांस का मजाक, शेयर किया फिल्म का न्यू सॉन्ग

गाने "दम दम" (Dam Dam) के बारे में बात करें तो. इन सॉन्ग में सपना फुल ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं. उनका हरियानवी अवतार दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. सपना चौधरी के ठुमके फैंस का अक्सर दिल जीत लेते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. 

यह भी पढ़ें - Bhojpuri Song: खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे ने लगाई आग, गाना देख मचल उठे फैंस

इसके अलावा, इस सॉन्ग का निर्माण वत्स रिकॉर्ड्स और गुल्शन शर्मा (Vats Records and Gulshan Sharma) द्वारा किया गया है. जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, सपना टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 (Bigg Boss 11) में नजर आई थी. एक डांसर के तौर पर उन्हें पॉपुलैरिटी इस ही शो में आके मिली थी. 

Sapna Choudhary dance sapna choudhary Entertainment News news-nation sapna choudhary video Haryanvi Dance Video news nation tv bollywood Bollywood News
      
Advertisment