Shaakuntalam trailer release : 'शकुंतला' बन समांथा ने सभी को किया मोहित, दिखाई प्यार में धोखे की कहानी
समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अक्सर अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहती हैं. फिलहाल वो अपनी अपकमिंग मूवी 'शकुंतलम' (Shaakuntalam) के चलते सुर्खियों में आ गई हैं, क्योंकि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है.
समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अक्सर अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहती हैं. फिलहाल वो अपनी अपकमिंग मूवी 'शकुंतलम' (Shaakuntalam) के चलते सुर्खियों में आ गई हैं, क्योंकि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है.
Shaakuntalam trailer release( Photo Credit : Social Media)
Shaakuntalam trailer release : समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अक्सर अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहती हैं. फिलहाल वो अपनी अपकमिंग मूवी 'शकुंतलम' (Shaakuntalam) के चलते सुर्खियों में आ गई हैं, क्योंकि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. जिसमें एक्ट्रेस शकुंतला के किरदार में दिख रहीं हैं. वहीं, उनके साथ तमाम अन्य कलाकार भी देखने को मिल रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है. ट्रेलर को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
वीडियो को टिप्स ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है. जिसमें पहले तो बड़ा सा सेटअप दिखाई देता है, जिसे देखकर एक बार को बाहुबली फिल्म की याद आ जाती है. फिर एक-एक कर पात्रों का लुक रिवील होता है. ट्रेलर देखकर पता चलता है कि किस तरह राजा दुश्यंत को पहले शकुंतला से प्यार होता है. वो उन पर मोहित पर उनसे गन्धर्व विवाह कर लेते हैं. फिर जब शकुंतला मां बनने वाली होती हैं, तो वो राजा के दरबार में पहुंचती हैं. लेकिन दुर्वासा मुनि के दिए श्राप के चलते राजा दुश्यंत उन्हें पहचानने से इंकार कर देते हैं. जिसके बाद वो निराश होकर महल से बाहर चली जाती हैं. फिर आगे रणभूमि में युद्ध देखने को मिलता है. 2 मिनट 52 सेकेण्ड का ये ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
समांथा ने ट्रेलर रिलीज की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भी दी है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'शकुंतलम ट्रेलर यहां है. इस 17 फरवरी को थिएटर में रिलीज होने वाली एपिक लव स्टोरी का अनुभव लें.' उनकी इस पोस्ट पर भी अब तक ढेर सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकीं हैं. जिसमें उन्होंने फिल्म के लिए एक्साइटमेंट जाहिर की है.
गुनासेखर के निर्देशन में बनी इस फिल्म (Shaakuntalam) में समांथा के अलावा देव मोहन, अदिति बालन, अल्लू अरहा, कबीर दुहन सिंह, प्रकाश राज जैसे कलाकार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इसे तेलुगू भाषा में पर्दे पर रिलीज किया जाएगा.