/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/06/samantha-ruth-prabhu-27.jpg)
सामंथा रुथ प्रभु ने बतायी अपनी पहली कमाई( Photo Credit : Social Media)
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस अपने एक्स हसबेंड नागा चैतन्य (Samantha Ruth Prabhu Naga Chaitanya) के रिलेशन और करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 7' (Samantha in Koffee with Karan 7) में शिरकत करने के चलते चर्चा में थी. लेकिन फिलहाल हम इन सबके बारे में बात नहीं करेंगे, बल्कि आपको उनकी पहली कमाई के बारे में बताएंगे. जिस बारे में जानकर आपके होश भी उड़ सकते हैं कि उनका समय कितना बदला कि कभी 500 रुपये (Samantha first salary was 500rs) कमाने वाली सामंथा आज करोड़ों की फिल्में करती हैं.
Her first income was Rs . 500 at 10 th std @Samanthaprabhu2 comes long way ❤️❤️ #SamanthaRuthPrabhupic.twitter.com/2bBp2fLT8J
— Dhanam 🌹 (@dhanam_arjuner) April 21, 2022
आपको बता दें कि इस बात का खुलासा खुद सामंथा (Samantha Ruth Prabhu viral video) ने एक वीडियो में किया. जिस दौरान वो ये बताती नज़र आयी कि उनकी पहली कमाई महज 500 रुपये थी. जो उन्हें एक होटल में आयोजित कॉन्फ्रेंस में होस्टेस के तौर पर काम करने के लिए दिए गए थे. एक्ट्रेस ने बताया कि उस समय वो 10वीं या 11वीं क्लास में थी. उनकी ये वीडियो अब तमाम फैन पेज से वायरल हो रही है.
अब आपने एक्ट्रेस की पहली कमाई के बारे में तो जान लिया. इसी कड़ी में अगर उनकी हालिया कमाई की बात कर ली जाए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा एक फिल्म के लिए 3-5 करोड़ रुपये चार्ज (Samantha charge 3-5 crores for films) करती हैं. वहीं, अगर वो कोई स्पेशल डांस नंबर करती हैं या स्पेशल अपीयरेंस देती हैं, तो भी इतने ही पैसे लेती हैं.
आपको बताते चलें कि सामंथा के पास कई फिल्में (Samantha Ruth Prabhu upcoming movies) हैं. जिनमें 'शकुंतलम', 'यशोदा', 'खुशी' का नाम शामिल है. वहीं, खबरें तो ये भी आ रहीं हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की ये डेब्यू फिल्म आयुष्मान खुराना (Samantha debut film with Ayushmann Khurrana) के साथ होने वाली है. वहीं, अक्षय कुमार के साथ भी उनकी दूसरी फिल्म की बात चल रही है. हालांकि, अभी तक इसको लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आयी है.