/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/23/mithunchakrabortysonnamashi-34.jpg)
फिल्म बैड बॉय पोस्टर( Photo Credit : फोटो- @beingsalmankhan Instagarm)
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे नमाशी चक्रवर्ती (Namashi Chakraborty) की पहली फिल्म 'बैड बॉय' के पोस्टर का अनावरण किया. राजकुमार संतोषी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. सलमान ने फिल्म की एक्ट्रेस अमरीन कुरैशी के साथ नमाशी का रंगीन पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ' 'बैड बॉय' के लिए नमाशी को शुभकामनाएं. पोस्टर लाजवाब!' अमरीन फिल्म के निमार्ता साजिद कुरैशी की बेटी हैं.
यह भी पढ़ें: 'कोमोलिका' बनीं उर्वशी ढोलकिया का आपने नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज, देखें Viral Video
All d vry best Namashi for #BadBoy. Poster lajawaab!@amrinqureshi99@namashi_1@khanwacky@InboxPictures@Penmovies@BadBoy_Film#jayantilalgada#sajidqureshi#rajkumarsantoshi#himeshreshammiya#amrin#namashichakrabortypic.twitter.com/Wrg3rntVnH
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 23, 2020
नमाशी चक्रवर्ती (Namashi Chakraborty) के लिए, 'बैड बॉय' फिल्म एक सपना सच होने जैसा है. उन्होंने कहा, 'साजिद भाई और राज जी के मार्गदर्शन के साथ एक कमर्शियल फिल्म में लॉन्च किया जाना एक सम्मान की बात थी. मैंने इस प्यारी सी फिल्म के हर सेकंड का आनंद लिया.'
अनुभवी फिल्म निमार्ता संतोषी ने कहा, 'पोस्टर की तरह, 'बैड बॉय' की कहानी आकर्षक और बांधे रखने वाली है. नाटक, संगीत, एक्शन, रोमांस - ये तत्व फिल्म का मूल हैं. कमर्शियल सिनेमा उन शैलियों में से एक है जिसका दर्शक आनंद लेते हैं और सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. हम आपके सामने फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन कुरैशी का पहला पोस्टर पेश करते हैं.'
यह भी पढ़ें: एक टाइम था, जब हम पाकिस्तान की हर बात पर ट्वीट करते थे लेकिन आज..., बॉलीवुड के इस खान का Tweet हुआ वायरल
साजिद कुरैशी ने कहा, 'यह रोमांस, कॉमेडी, एक्शन, म्यूजिक और ड्रामा की सही मात्रा के साथ 2020 में सबसे बड़े मनोरंजक फिल्मों में से एक होगा. मैं राजकुमार संतोषी की फिल्म के बारे में आश्वस्त हूं. मैं उनके काम के बारे में आश्वस्त हूं.'
अमरीन ने कहा 'बैड बॉय में वह सब कुछ है जो वह मांग सकती थीं. यह एक ड्रीम मूवी है जो मनोरंजन से भरपूर है और सब कुछ अच्छा है. सेट पर हर पल मजेदार था और मैं इसे देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.' फिल्म का निर्माण साजिद कुरैशी, धवल जयंतीलाल गड़ा और अक्षय जयंतीलाल गड़ा ने किया है. यह वैकी खान द्वारा सह-निर्मित है.
Source : IANS