/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/23/urvashidholakia-10.jpg)
उर्वशी ढोलकिया( Photo Credit : फोटो- @urvashidholakia9 Instagram)
लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारों के नए-नए रूप देखने को मिल रहे हैं. कोई घर पर खाना बनाते हुए वीडियो शेयर करता है तो कोई फैंस को हंसाने के लिए परिवार के साथ फनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करता है. आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के मजेदार वीडयो दिखाएंगे, जिनको देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. जी हां, हम बात कर रहे हैं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस 'कोमोलिका' यानी उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) की. उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने फेमस शो 'कसौटी जिंदगी की' में अपने किरदार से जबरदस्त पहचान बनाई थी.
उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बेटे के साथ फनी वीडियो बनाकर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शेयर किये हुए एक वीडियो में उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) अपने बेटे के साथ घर के बाहर देखती नजर आती हैं तब ही आवाज आती है कि ऊपर क्या देख रहे. उर्वशी का बेटे के साथ ये वीडियो काफी मजेदार है आप भी देखें...
यह भी पढ़ें: एक टाइम था, जब हम पाकिस्तान की हर बात पर ट्वीट करते थे लेकिन आज..., बॉलीवुड के इस खान का Tweet हुआ वायरल
वहीं इससे पहले भी उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) कई मजेदार वीडियो शेयर कर चुकी हैं. इस वीडियो में उर्वशी का बेटा पूछता है कि क्या करते हो आप.. इस सवाल का उर्वशी बड़ा ही हंसाने वाला जवाब देती हैं.. आप भी देखें उर्वशी के कुछ मजेदार वीडियोज...
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने अम्फान तूफान से मची तबाही पर किया Tweet, कहा- हर कोई मेरा अपना है...
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उर्वशी के लाखों फॉलोअर्स हैं. उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने फेमस शो 'देख भाई देख' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह कई टीवी सीरियल में नजर आईं. लेकिन उनको पहचान टीवी शो कसौटी जिंदगी में कोमोलिका के किरदार से मिली.
Source : News Nation Bureau