/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/14/sushant-singh-rajput-88.jpg)
Sushant Singh Rajput ( Photo Credit : फोटो- @ushantsinghrajput Instagram)
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली पुण्यतिथि (Sushant Singh Rajput Death Anniversary) है. इस मौके पर उनके फैंस और दोस्त उन्हें याद कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के दोस्त और डायरेक्टर रूमी जाफरी (Rumy Jafry) ने भी उन्हें याद किया है. उन्होंने बताया कि उनकी वह अक्सर उनकी पत्नी के हाथ का बना खाना खाने आते थे और ढेर सारी बातें करते थें. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि सुशांत से उनकी आखिरी बात एक्टर की मौत से 2 दिन पहले ही हुई थी. एक इंटरव्यू में रूमी सुशांत को याद कर इमोशनल हो गए.
ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित ने लिया अनोखा चैलेंज, एक ही वीडियो में दिखाए 20 अंदाज
उन्होंने कहा कि 'हमारा बहुत ही गहरा रिश्ता था, और हमने कभी बहुत ज्यादा फोटो क्लिक नहीं किए थे. उसे मेरी वाइफ का बनाया हुआ खाना बहुत पसंद था और वह अक्सर घर का बना खाना खाने आता था. जिंदगी बहुत निर्दयी है. एक साल पहले हम उससे बात करते थे और आज हम उसके बारे में बात कर रहे हैं.' रूमी ने सुशांत के लिए कहा कि 'वह बहुत दिल वाला इंसान था, उसके अंदर एक बच्चा था. वह अक्सर मुझे गले लगता था और मैं उसे पसंद करता था. एक एक्टर और डायरेक्टर के परे हमारा रिश्ता था.'
सुशांत सिंह राजपूत के साथ आखिरी बात को याद कर रुमी जाफरी ने कहा कि 'ये ठीक एक साल पहले की बात है. हमने 12 जून की रात ठीक 3 बजे आखिरी बार बात की थी. मैं सुशांत के साथ एक फिल्म शुरू करने वाला था जिस पर लॉकडाउन ने ब्रेक लगा दिया.' उन्होंने आगे कहा 'सब कुछ तय हो चुका था. म्यूजिक फाइनल था. जब लॉकडाउन लगा तो सुशांत थोड़े परेशान थे.' रूमी जाफरी ने कहा कि 'हमारे पास फिल्म के म्यूजिक समेत सब कुछ था. मार्च में जब लॉकडाउन की घोषणा की गई तो सुशांत सिंह राजपूत फिल्म की शूटिंग को लेकर थोड़े परेशान थे. जबकि हम सभी को उम्मीद थी कि अप्रैल के आखिरी तक चीजें सामान्य हो जाएंगी, लेकिन लॉकडाउन बढ़ता रहा.'
ये भी पढ़ें- अंडरटेकर को हराने वालों में अक्षय कुमार का भी नाम, यहां हुआ था मुकाबला
रूमी ने कहा कि कोरोना काल में रोमांटिक कॉमेडी की शूटिंग करना मुश्किल हो सकता था, इसलिए 'दिल बेचारा' के एक्टर ने कोई दूसरी छोटी फिल्म बनाने का सुझाव दिया. रूमी ने कहा कि 'जब चीजें देरी से हो रही थीं, तो उन्होंने मुझसे कुछ ऐसा करने के लिए कहा था जो छोटा हो, जिसे हम एक छोटी टीम के साथ शूट कर पाएं. ये बातचीत पिछले साल मई के अंत में हो रही थीं.'
HIGHLIGHTS
- सुशांत को याद कर इमोशनल हो गए रूमी
- 'लॉकडाउन के कारण परेशान हो गए थे सुशांत'
- हमने 12 जून की रात ठीक 3 बजे आखिरी बार बात की- रूमी