/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/21/richachadha-47.jpg)
पायल घोष के आरोपों को ऋचा चड्ढा ने बताया गलत( Photo Credit : फोटो- @therichachadha Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने बॉलीवुड डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) पर यौन शौषण का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पायल घोष (Payal Ghosh) ने कई बडे़ खुलासे भी किये. पायल घोष (Payal Ghosh) ने अपनी बात रखने के लिए ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) सहित कई एक्ट्रेसेस के नाम का भी जिक्र किया. जिस पर अब ऋचा चड्ढा ने प्रेस रिलीज जारी कर अपना पक्ष रखा और कहा कि वो इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी.
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के वकील की तरफ से सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा गया, 'जिस तरह से ऋचा चड्ढा का नाम इस पूरे विवाद में झूठे और अनावश्यक तरीके से घसीटा जा रहा है उसकी हम निंदा करते हैं. ऋचा का मानना है कि अगर किसी के साथ सच में गलत हुआ हो तो उसके साथ न्याय होना चाहिए. महिलाओं को सम्मान और उन्हें बराबरी देने के लिए कई सारे कानून भी बनाए गए हैं.'
यह भी पढ़ें: LIVE : #Betiyon_ko_Insaaf संसद परिसर में धरने पर बैठीं रूपा गांगुली
वकील के द्वारा आए इस बयान में आगे कहा, 'इस सभी अधिकारों का किसी भी महिला को दूसरी महिला को हैरेस करने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. खासकर जो दावे पूरी तरह से गलत और निराधार हो. ऋचा के वकील ने बताया कि उन्होंने झूठे आरोपों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. ऋचा सभी कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करेंगी.'
यह भी पढ़ें: करीना कपूर ऐसे मना रही हैं अपना 40वां बर्थडे, शेयर किया पोस्ट
बता दें कि एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने न्यूज नेशन के साथ बातचीत में कहा है कि जब मैं 'बॉम्बे वेलवेट' की शूटिंग कर रही थी, उस वक्त अनुराग कश्यप के 200 लड़कियों से नजदीकी संबंध थे. पायल ने शनिवार को ट्वीट के जरिए अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. पायल घोष ने कहा, 'अनुराग ने मुझे बताया था कि 200 से अधिक लड़कियों के साथ उनका अच्छा सम्बन्ध रहा है. अनुराग ने मुझे से कहा था कि 200 से अधिक लड़कियों के साथ उन्होंने अच्छा टाइम बिताया है.'
Source : News Nation Bureau