#Betiyon_ko_Insaaf मैं घर से बाहर निकल नहीं पा रही हूं, मेरी जान तो खतरा- पायल घोष

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ पायल घोष आज एफआईआर दर्ज करा सकती हैं. बताया जा रहा है कि मुंबई की ओशिवरा ठाणे पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराएंगी. पायल घोष ने अनुराग कश्पय के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Payal Ghosh

पायल घोष( Photo Credit : वीडियो ग्रैब)

पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए कहा था, उन्होंने मुझे अनकंफर्टेबल फील करवाया. जो भी हुआ वह नहीं होना चाहिए था. कोई तुम्हारे पास काम मांगने आया है तो इसका मतलब ये नहीं होता कि वो किसी भी चीज के लिए तैयार है. ये मुझे आज भी परेशान करता है. वहीं, बताया जा रहा है कि पायल घोष अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी. वह मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करा सकती हैं.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Anurag Kashyap Nude Anurag Kashyap actress-payal-ghosh payal-ghosh payal-ghosh-on-anurag-kashyap arrest anurag kashyap Anurag Kashyap of sexual harassment
      
Advertisment