logo-image

#Betiyon_ko_Insaaf मैं घर से बाहर निकल नहीं पा रही हूं, मेरी जान तो खतरा- पायल घोष

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ पायल घोष आज एफआईआर दर्ज करा सकती हैं. बताया जा रहा है कि मुंबई की ओशिवरा ठाणे पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराएंगी. पायल घोष ने अनुराग कश्पय के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया हैं.

Updated on: 21 Sep 2020, 08:06 PM

मुंबई:

पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए कहा था, उन्होंने मुझे अनकंफर्टेबल फील करवाया. जो भी हुआ वह नहीं होना चाहिए था. कोई तुम्हारे पास काम मांगने आया है तो इसका मतलब ये नहीं होता कि वो किसी भी चीज के लिए तैयार है. ये मुझे आज भी परेशान करता है. वहीं, बताया जा रहा है कि पायल घोष अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी. वह मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करा सकती हैं.

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

अनुराग कश्यप औरत की इज्जत नहीं करते हैं. महेश भट्ट मुझे गाना, शायरी रिकॉर्ड करके भेजते थे- रूपा दत्ता 

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

अनुराग कश्यप पर रूपा दत्ता का सनसनीखेज आरोप. रुपा ने संगीन आरोप लगाए. फेसबुक पोस्ट के जरिए लगाए आरोप. साथ ही गिरफ्तारी की मांग की.

calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

रिया को सुरक्षा देंगे, पायल घोष को सुरक्षा नहीं देंगे. कंगना रनौत के घर पर बुलडोजर चला देंगे. मुंबई पुलिस रिया की वकालत करती है- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस


calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

पालघर मामले से ही पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान केस में जिस तरह से मुंबई पुलिस ने जिस तरह से टालमटोल किया वह शक पैदा करती है किसी सियासी दबाव का- अंबर जैदी, डायरेक्टर

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

सक्सेसफुल डायरेक्टर हैं, वह पायल की आवाज दबा देंगे. पायल घोष के साथ पूरा देश खड़ा है. कुछ लोग ही चुप्प हैं- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

 

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

रिया ने जब एक ट्वीट किया था की वह डरी हुई है. तो मुंबई पुलिस पहुंची सुरक्षा के लिए. मुंबई में रहने वाले के लिए सुरक्षा देना उनकी जिम्मेदारी है-अंबर जैदी, डायरेक्टर


calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

शाम 6 बजे एफआईआर दर्ज कराउंगी. मैं घर से बाहर निकल नहीं पा रही हूं. जबतक मुझे सुरक्षा नहीं मिलती मैं घर से बाहर नहीं जाएंगी- पायल घोष 


calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

एक महिला को सबसे मुश्किल होता है आगे आना, उससे ज्यादा दिक्कत होती है उसको समर्थन नहीं मिल पाना- पारुल खेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता


calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई आज भी जीरो है. अभी तक उसे कुछ नहीं मिला है. पायल घोष कभी थाने गई हैं. आरोप लगाकर निकल जाना काफी नहीं है कानून में, कोर्ट में साबित करना होगा. उनको साबित करना होगा कि उनके साथ यौन शोषण हुआ है-वेद भूषण, पूर्व ACP, दिल्ली


calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

महिलाएं सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं, आप और कहीं जाए देख ले सबसे सुरक्षित हैं यहां पर- इंतेखा फारुखी शेख, नेता, शिवसेना


calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

कब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे. हमें एक ऐसे कानून की जरूरत है. जिससे जो पीड़ित लड़कियां हैं इनको न्याय मिले- पारुल खेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता


calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

संसद परिसर में धरने पर बैठीं रूपा गांगुली. गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर हाथ में तख्ती के लेकर बैठीं हैं.


calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी हो सकती है, लेकिन पायल घोष एफआईआर में क्या कुछ लिखाएंगी इस पर निर्भर करेगा- प्रिया शर्मा, वकील, सुप्रीम कोर्ट

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

पायल घोष को सबसे पहले एफआईआर कराना चाहिए, नहीं तो ना पुलिस कुछ कर सकती है. ना ही महिला आयोग की कुछ कर पाएगा- प्रिया शर्मा, वकील, सुप्रीम कोर्ट


calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

एक तरफ मीटू है, तो दूसरी तरफ हनीट्रैप भी है. दोनों पहलुओं को देखना होगा- वेद भूषण, पूर्व Acp, दिल्ली

calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

अभी एफआईआर दर्ज भी नहीं हुई. सवाल उठाना शुरू दिया. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई को पुलिस से कुछ नहीं मिला- वेद भूषण, पूर्व ACP, दिल्ली


calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

जो भी सबूत है पायल घोष के पास पुलिस को उसे देखना चाहिए. उसकी सच्चाई जांच कर एक्शन लेना चाहिए- संजना जॉन, सामाजिक कार्यकर्ता


calenderIcon 10:16 (IST)
shareIcon

पायल घोष को बिलकुल इंसाफ मिलेगा. अनुराग कश्यप पर कार्रवाई होनी चाहिए. शिवसेना महिलाओं का सम्मान करता है. बॉलीवुड महिलाओं के लिए नरक हो चुका है- फारुखी शेख, नेता, शिवसेना


calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

दबाव की राजनीति खत्म हो, एक महिला को न्याय मिले- शाइना एनसी, प्रवक्ता, बीजेपी


calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

अनुराग कश्यप पर एफआईआर दर्ज कराने की पूरी तैयारी हो चुकी है. पायल घोष ने अपनी वकील के जरिए कागजात पूरे करावा रहीं हैं.

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

दिशा सलियान की मौत और चश्मदीद के बयान पर अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि अब ये साफ हो गया है की सुशांत और दिशा के मौत एक दुसरे से जुड़े हैं. इनकी अब विस्तार से जांच अब होनी चाहिए. दिशा देश की बेटी है और इसके लिए हम सब अब न्याय की आवाज़ उठा रहे हैं. ये कुछ ताक़तवर लोगों की साज़िश है.



 
calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिशा केस में सीबीआई जांच की मांग की. साथ पायल घोष के अनुराग कश्यप पर आरोप पर कहा, अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी होनी चाहिए.



 
calenderIcon 09:39 (IST)
shareIcon

बीजेपी सांसद रवि किशन ने सरकार से मांग की. इसके लिए कानून आए. जिससे सब में भय पैदा हो. जहां पर ऐसे दरिंदें हैं. किसी भी इंड्रस्टी में कोई ये कहे मैं तुम्हारा जीवन बना दूंगा सौदेबाजी करे. तो उन पर कार्रवाई हो. ऐसा कानून लाया जाए कि उनके अंदर भय पैदा हो. साथ ही रवि किशन ने कहा, मैं भी बेटी का पिता हूं.


calenderIcon 09:38 (IST)
shareIcon

बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने लोकसभा में बेटियों के यौन शोषण का मुद्दा उठाया. उन्होंने बिना नाम लिए अनुराग कश्यप पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही सदन में कहा, मोदी सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया. जिससे बेटियों में एक शाक्ति आई. बेटियां सोशल मीडिया, मीडिया के सामने आकर बोलने लगी. मीडिया में मुद्दा सामने आया है. एक बहुत बड़े डायरेक्टर पर आरोप लगा है. वह फिल्मों के लिए कैसे सौदेबाजी करते हैं. रवि किशन ने कहा कि आखिर बेटियों के साथ सौदेबाजी क्यों होती है. ये सौदेबाजी कब तक होगा.