करीना कपूर ऐसे मना रही हैं अपना 40वां बर्थडे, शेयर किया पोस्ट
करीना कपूर (Kareena Kapoor Birthday) ने अपने अपने फैंस को बताया कि आखिर वो अपने बर्थडे पर क्या करने वाली हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें वह हंसती नजर आ रही हैं
करीना कपूर ने बर्थडे पर शेयर किया पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @kareenakapoorkhan Instagarm)
बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर (Kareena Kapoor) आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने अपने फैंस को बताया कि आखिर वो अपने बर्थडे पर क्या करने वाली हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें वह हंसती नजर आ रही हैं.
Advertisment
करीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'जैसा कि मैं 40वें साल में प्रवेश करने वाली हूं, मैं सिट बैक, रिफ्लेक्ट, लव, लॉफ, फॉरगिव, और फॉरगेट करना चाहती हूं और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि मुझे ताकत देने के लिए सबसे मजबूत बल की प्रार्थना करें. मुझे ऐसी महिला बनाने के लिए मेरे अनुभवों और फैसलों का भी धन्यवाद.'
करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बात की जानकारी बेबो और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने खुद ही फैंस के साथ शेयर की थी. बॉलीवुड की बेहद ग्लैमरस और ब्यूटीफुल मॉम करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं. इंस्टाग्राम पर करीना कपूर (Kareena Kapoor) के लाखों फॉलोअर्स हैं. करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो बेबो जल्द ही वो बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी.