सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती की बढ़ी मुसीबतें, आज दाखिल करेंगी एन्टीसिपेटरी बेल की याचिका

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या मामले में उनके पिता केके सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार के खिलाफ पटना में धोखाधड़ी और आत्महत्या (Suicide) के लिए उकसाने के मामला दर्ज किया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Rhea

रिया चक्रवर्ती( Photo Credit : फाइल फोटो)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या मामले में उनके पिता केके सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार के खिलाफ पटना में धोखाधड़ी और आत्महत्या (Suicide) के लिए उकसाने के मामला दर्ज किया है. इसके बाद पटना पुलिस जांच के लिए मुंबई भी पहुंच गई है. माना जा रहा है कि इस एफआईआर के बाद रिया की मुसीबतें बढ़ सकती है. एफआईआर में सुशांत के पिता ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.  

Advertisment

यह भी पढ़ेंः चिराग पासवान ने सुशांत राजपूत के मामले में उद्धव ठाकरे से की ये मांग

एफआईआर में सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि रिया चक्रवर्ती उनके बेटे का इस्तेमाल कर रही थी. उन्होंने कहा कि रिया नहीं चाहती थी कि सुशांत हम लोगों से बात करे. वो ये भी नहीं चाहती थी कि सुशांत हम लोगों से मिलने पटना आए. अगर पिछले 6 महीने से सुशांत की दिमागी हालत सही नहीं थी तो उसने हम लोगों से ये बात क्यों नहीं बताई. गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रिक्वेस्ट की थी कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए लेकिन इस मामले में एक्टर के पिता ने ही रिया पर सनसनीखेज आरोप लगा दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः Sushant Suicide Case: पिता केके सिंह ने पटना में दर्ज करवाई F‏IR, रिया चक्रवर्ती पर लगाए गंभीर आरोप

रिया ने सुशांत की मौत के एक महीने बाद तक सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया था. हालांकि एक महीने बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वापसी करते हुए सुशांत के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. इसके अलावा एक और पोस्ट में उन्होंने अमित शाह को टैग करते हुए कहा था, आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं. उनके निधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है. मुझे सरकार के ऊपर पूरा भरोसा है. हालांकि रही न्याय की बात, तो मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि इस मुद्दे पर आप CBI जांच शुरू करवाएं. मैं केवल ये समझना चाहती हूं कि ऐसा क्या दबाव था, जिसकी वजह से सुशांत ने ये कदम उठाया. सत्यमेव जयते.

Source : News Nation Bureau

Sushant Singh Suicide patna police rhea-chakraborty Sushant Singh Rajput
      
Advertisment