logo-image

चिराग पासवान ने सुशांत राजपूत के मामले में उद्धव ठाकरे से की ये मांग

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया जाए.

Updated on: 28 Jul 2020, 10:48 PM

दिल्ली:

Sushant Suicide Case: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया जाए. पासवान ने कहा कि उन्होंने सोमवार को ठाकरे से फोन पर बात की थी.

चिराग पासवान ने ट्वीट किया कि मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह सीबीआई जांच का आदेश दें। उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि मुंबई पुलिस पूरी गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है और अगर जरूरी लगा तो सीबीआई जांच का आदेश देंगे. गौरतलब है कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले 34 वर्षीय सुशांत ने 14 जून को मुंबई के अपने फ्लैट में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी.

पिता केके सिंह ने पटना में दर्ज करवाई F‏IR, रिया चक्रवर्ती पर लगाए गंभीर आरोप

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या के मामले में उनके पिता के के सिंह के बयान पर पटना के राजीव नगर थाना में आपराधिक मामला दर्ज कराया गया हैं. आईपीसी की धारा 341, 342, 380, 406, 420, 306 के तहत केस दर्ज हुआ है. मामले में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता के के सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि मुम्बई पुलिस द्वारा जो अनुसंधान किया जा रहा है उस पर उन्हें भरोसा नहीं हैं वो अकेले है इस लिए पटना पुलिस से इस मामले में अनुसंधान कर कार्रवाई करने को कहा है.

अपने आवेदन में सुशांत के पिता के के सिंह सुशांत सिंह राजपूत की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उसके परिवार वालो पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सुशांत को धोखा दिया ,उसके पैसे हड़प लिए यही नहीं परिवार से सुशांत को पूरी तरीके से काट दिया. रिया पर प्यार में सुशांत को फंसाकर उनके पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मुकदमा संख्या 241/20 है.

पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा के आदेश पर राजीव नगर के थाना प्रभारी को इस केस का आईओ बनाया गया है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामले की जांच के लिए चार सदस्यों की टीम को मुम्बई भेजा गया है. यह टीम मुम्बई पुलिस से मिलकर उनसे केस डायरी के अलावा अन्य जरूरी कागजात हासिल करेगी. टीम में दो इंस्पेक्टर और दो सब इंसेक्टर शामिल है. बता दें कि आज मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस ने धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता (Apoorva Mehta) से पूछताछ की है. वहीं सोमवार को निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) से पूछताछ की गई थी. सुशांत ने बीती 14 जून को अपने मुंबई स्थित आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.