दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की गुत्थी दिन-प्रतिदिन उलझती जा रही है. इस केस में पहले नेपोटिज्म की बात सामने आई वहीं अब सुशांत के पिता के के सिंह द्वारा बिहार में की गई एफआईआर के बाद से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) लोगों के निशाने पर आ रही हैं. जिसके बाद से इस केस में सीबीआई जांच की मांग और तेज हो गई है. बीते कई दिनों से गायब रिया के वकील का इस पर रिएक्शन आया है.
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के वकील की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया है कि बिहार द्वारा सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश करने की फैसले की कोई क़ानूनी वैधता नहीं है. बिहार सरकार का क्षेत्राधिकार ही नहीं बनता कि वो CBI जाँच की सिफारिश करे.
यह भी पढ़ें: सुशांत आत्महत्या मामले की होगी CBI जांच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की सिफारिश
बिहार सरकार द्वारा सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश किए जाने के बाद रिया चक्रवर्ती ने इस मामले को संघीय ढांचे का उल्लंघन बताया है. रिया ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मामला मुंबई का है. इसलिए मुंबई पुलिस ही इस मामले की जांच कर सकती है. बिहार पुलिस ने इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज की थी. कानूनन इस मामले को मुंबई पुलिस को ट्रांसफर किया जाता. इस मामले में बिहार पुलिस का जांच या सीबीआई जांच कराने का कोई आधार ही नहीं है. रिया ने कहा कि यह मामला देश के संघीय ढांचे का उल्लंघन है. बिहार सरकार इस मामले में देश के संघीय ढांचे के साथ छेड़छाड़ कर रही है.
यह भी पढ़ें: Birthday Special : मधुबाला के प्यार में किशोर कुमार ने अपना लिया था मुस्लिम धर्म, जानें उनके अनसुने किस्से
बता दें कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सुप्रीम कोर्ट में पटना में दर्ज FIR को बॉम्बे ट्रांसफर करने की मांग की है. इसको लेकर सुशांत के पिता के के सिंह, बिहार सरकार और महाराष्ट्र सरकार ने Caveat दायर कर मांग की थी कि कोर्ट रिया की अर्जी पर कोई भी आदेश देने से पहले उनके पक्ष को भी सुने.
Source : News Nation Bureau