Birthday Special: 500 रुपये लेकर मुंबई आए थे रवि किशन, जन्मदिन पर पढ़ें अनसुनी कहानी
रवि किशन (Ravi Kishan) ने अपने दम पर भोजपुरी सिनेमा जगत के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. 17 जुलाई 1969 को जन्मे रवि किशन (Ravi Kishan) यूपी के जौनपुर से ताल्लुक रखते हैं
Happy Birthday Ravi Kishan: भोजपुरी सिनेमा जगत के बादशाह और गोरखपुर सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) आज (17 जुलाई) अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. रवि किशन (Ravi Kishan) ने अपने दम पर भोजपुरी सिनेमा जगत के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. 17 जुलाई 1969 को जन्मे रवि किशन (Ravi Kishan) यूपी के जौनपुर से ताल्लुक रखते हैं और बहुत ही कम उम्र में रवि घर से भाग कर मुंबई पहुंच गए थे. खबरों की मानें तो रवि किशन की मां ने उस वक्त उन्हें 500 दिए थे.
एक इंटरव्यू में रवि किशन (Ravi Kishan) ने अपने जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताई थीं. रवि ने बताया कि उनके पिता को बिल्कुल पसंद नहीं था कि वह कलाक्षेत्र में कुछ करें. रवि किशन (Ravi Kishan) के पिता उन्हें दूध का करवाना चाहते थे. रवि किशन ने बताया कि 17 साल की उम्र में उनके पिता जी उनकी खूब बेल्ट से पिटाई भी की. जिसके बाद रवि ने घर से मुंबई जाने का तय किया.
रवि किशन (Ravi Kishan) का मायानगरी मुंबई का सफर काफी कठिन था. शरुआत के दिनों में वो चॉल में रहा करते थे. काम की तलाश में रवि किशन (Ravi Kishan) ने काफी भाग-दौड़ की. इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया था कि अगर उनके पिता ने उन्हें बेल्ट से मारा न होता तो शायद वह भटक जाते और गलत संगत और कामों में लग जाते. रवि किशन ने बताया कि जब उनकी बेटी पैदा हुई तो पैसों की जरूरत ने होने रोने पर मजबूर कर दिया था. अस्पताल का बिल भरना था और उनके पास पैसे नहीं थे. इंटरव्यू में रवि ने बताया कि उनकी पत्नी प्रीति ने उनके हर सुख-दुख में उनका साथ निभाया है. रवि अपनी पत्नी प्रीति को नारी शक्ति का साक्षात् उदाहरण बताते हैं. रवि किशन (Ravi Kishan) और प्रीति तीन बेटियों और एक बेटे के पिता हैं.