Advertisment

फिल्म वीर जारा में Shahrukh Khan के साथ क्यों काम करने से घबराई थीं Rani Mukherjee, यश चोपड़ा से खाई थी डांट

Rani Mukherjee और Shahrukh Khan, फिल्म इंडस्ट्री के ये वो दो नाम हैं जिन्होंने न जाने कितनी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन ऐसा भी एक वक्त आया था जब फिल्म Veer Zara के दौरान सीन शूट करते वक्त रानी शाहरुख के साथ काफी अनकम्फ़र्टेबल हो गई थीं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
new

rani mukherjee and shahrukh khan in film veer jara( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan), फिल्म इंडस्ट्री के ये वो दो नाम हैं जिन्होंने न जाने कितनी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अपनी केमिस्ट्री से सभी का दिल जीता है. दोनों की बोन्डिंग ऑन स्क्रीन के साथ साथ ऑफ स्क्रीन भी काफी अच्छी मानी जाती है. लेकिन ऐसा भी एक वक्त आया था जब फिल्म वीर ज़ारा (Veer Zara) के दौरान सीन शूट करते वक्त रानी शाहरुख के साथ काफी अनकम्फ़र्टेबल हो गई थीं और यश चोपड़ा (Yash Chopra) से उन्हें कड़ी फटकार भी सुनने को मिली थी.  

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने लगा दी थी भरी पब्लिक में ऐश्वर्या की क्लास, जानें क्या था वो किस्सा खास

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं लेकिन कुछ चुनिंदा फिल्में ही करती हैं. हाल ही में उनकी फिल्म बंटी और बबली 2 रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वह पुरानी बबली के किरदार में नजर आएंगी. उनके साथ इस फिल्म में सैफ अली खान, शरवरी वाघ और सिद्धांत चतुर्वेदी मौजूद हैं. फिल्म की टीम इसका जबरदस्त प्रमोशन कर रही है. इस सिलसिले में हाल ही में रानी और सैफ The Kapil Sharma Show में पहुंचे जहां सबने कॉमेडियन कपिल शर्मा संग जमकर मस्ती की. इसके साथ ही रानी ने अपनी फिल्मों से जुड़े कई मजेदार खुलासे किए.

                                      publive-image

रानी ने बताया कि फिल्म वीर जारा में उन्होंने शाहरुख की वकील का किरदार निभाया था जो उनकी बेटी की उम्र की रहती है लेकिन इस सीन को करने में उन्हें और किंग खान को काफी मुश्किल हुई थी. उन्होंने कहा कि यश चोपड़ा की डांट पड़ने के बाद वह सीन पूरा कर पाईं थीं. रानी ने कहा कि उन्होंने हमेशा शाहरुख के साथ रोमांटिक सीन दिए हैं लेकिन इस फिल्म में शाहरुख उनके सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति की किरदार में थे. ऐसे में जब दोनों के सीन की बात आती थी तो दोनों खूब हंसते थे. हालांकि उनसे परेशान होकर यश चोपड़ा ने दोनों को ऐसी डांट लगाई कि दोनों चुप हो गए थे.

यह भी पढ़ें: Prithiviraj Teaser: इंतजार हुआ खत्म, इस दिन आ रहा है हिंदुस्तान का शेर पृथ्वीराज चौहान

रानी ने कहा कि, 'अब मैं शाहरुख के साथ सीन करूं तो मुझे उनकी आंखों में देखकर रोमांस करना है. अब वह मैं नहीं कर सकती क्योंकि मुझे पिता वाली फीलिंग लानी है और उन्हें बेटी वाली फीलिंग लानी है. वह हमसे हो नहीं पा रहा था'. रानी ने आगे कहा कि 'हम दोनों से नहीं हो रहा था और हम बस हंसे जा रहे थे. यश अंकल ने इतना डांटा कि हम दोनों घबरा गए और हमने कहा कि नहीं नहीं अब हम सही से सीन करेंगे. आपको बता दें कि, साल 2004 में आई इस फिल्म में शाहरुथ खान प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे. साथ ही अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी, हेमा मालिनी, मनोज बाजपेयी, दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में नजर आए थे.

                                     publive-image

वहीं अगर शाहरुख और रानी की फिल्मों की बात करें तो, शाहरुख और रानी ने पर्दे पर कई फिल्मों में रोमांस किया है जिसमें चलते चलते, कुछ कुछ होता है, कभी अलविदा ना कहना शामिल है. पर्दे पर शाहरुख और रानी की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं और उन्हें साथ देखना लोगों को अच्छा लगता है.

bollywood latest news the kapil sharma show Yash Chopra bollywood latest news in hindi Rani Mukherjee veer zara shahrukh khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment