प्रियंका चोपड़ा की फोटो हुई वायरल (Photo Credit: फोटो- @priyankachopra Instagarm)
नई दिल्ली:
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी पुरानी यादों के पिटारे से एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है जो वायरल हो रही है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की यह तस्वीर तब की है जब वो 17 साल की थीं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने थ्रोबैक तस्वीर करते हुए लिखा, 'लीन और मीन 17 की उम्र में.'
यह भी पढ़ें: Virushka Baby Girl: विराट-अनुष्का की बिटिया की पहली Photo आई सामने
View this post on Instagram
इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) काफी लीन नजर आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने 18 की उम्र में साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. प्रियंका चोपड़ा की इस तस्वीर पर एक्ट्रेस और 2000 की मिस यूनिवर्स लारा दत्ता और एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी कमेंट किया है. वहीं ऋतिक रोशन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'स्वीट.'
यह भी पढ़ें: जब सिगरेट पीने पर 'रामायण के राम' को पड़ी थी डांट, जानें फिर क्या हुआ
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो लंदन में हॉलीवुड फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. वहीं हाल ही में राजकुमार राव के साथ आने वाली फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. प्रियंका आखिरी बार फरहान अख्तर के साथ फिल्म स्काई इज पिंक में नजर आई थीं. फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. अब देखना होगा एक्टर राजकुमार राव के साथ फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' दर्शकों को कितनी पसंद आती है.