Priyanka Chopra ने पति निक को किया रोस्ट, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

नेटफ्लिक्स के शो जोनास ब्रदर्स फैमिली रोस्ट (Jonas Brother Family Roast) में प्रियंका ने ये भी बताया कि उनके और निक के बीच 10 साल उम्र का अंतर है

नेटफ्लिक्स के शो जोनास ब्रदर्स फैमिली रोस्ट (Jonas Brother Family Roast) में प्रियंका ने ये भी बताया कि उनके और निक के बीच 10 साल उम्र का अंतर है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
priyanka chopra

प्रियंका चोपड़ा रोस्ट निक जोनास ( Photo Credit : फोटो- @priyankachopra Instagram)

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक खास पहचान बना चुकीं प्रिंयका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इंस्टाग्राम से अपना सरनेम जोनास हटाने की वजह से सुर्खियों में हैं. लोग कयास लगाने लगे थे कि प्रिंयका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास अलग होने वाले हैं और दोनों के कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा का एक शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ जिसे देखकर हर कोई बोल उठा कि प्रिंयका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने निक की रोस्ट कर के धज्जियां उड़ा दीं. शो का वीडियो प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ताबूत में बंद कर कंटेस्टेंट्स को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता, लोगों को शो का कॉन्सेप्ट लगा सस्ता!

नेटफ्लिक्स के शो जोनास ब्रदर्स फैमिली रोस्ट (Jonas Brother Family Roast) में प्रियंका ने ये भी बताया कि उनके और निक के बीच 10 साल उम्र का अंतर है. वीडियो में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने जब अपने पति निक को रोस्ट करना शुरू किया तो उनके चेहरे की रंगत साफ बता रही थी कि वह कुछ खास कंफर्टेबल नहीं हैं. वीडियो में प्रियंका निक के भाइयों का मजाक उड़ाते हुए कहती हैं कि इन तीनों के नाम मुझे आजतक याद नहीं हुए.

यह भी पढ़ें: 'Atrangi' हुईं सारा अली खान, इस अंदाज में दिखे अक्षय और धनुष

इसके बाद प्रियंका अपने पति को रोस्ट करना शुरू करते हुए कहती हैं कि मैं भारत से हूं जहां संस्कृति, संगीत और मनोरंजन का भंडार है इसलिए जोनास ब्रदर्स वहां अपनी पकड़ नहीं बना पाए. निक जोनास और मेरे बीच 10 साल का उम्र का फासला है, और 90 के दशक के कई पॉप कल्चर में विभिन्नताएं हैं जो वो नहीं समझता है और मुझे उसे समझाना पड़ता है. जो कि ठीक भी है क्योंकि हम एक दूसरे को कुछ बातें सीखाते हैं. उसने मुझे टिक टॉक चलाना सिखाया और मैंने उसे दिखाया कि एक कामयाब एक्ट‍िंग करियर कैसा होता है.' 

शो के दौरान प्रिंयका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या पर भी गुमान किया. प्रियंका ने कहा, 'क्या आपने गौर किया है कि जोनस भाई ऑनलाइन कितना सारा कॉन्टेंट पोस्ट करते हैं? वो तकरीबन हमेशा ही इंस्टाग्राम पर रहते हैं...और अपना मोबाइल चला रहे होते हैं. मैं आपको बताती हूं क्यों. क्योंकि इन तीनों की मिलाकर भी उतने फॉलोअर्स नहीं हैं जितने मेरे अकेले के इंस्टाग्राम पर हैं. तो मेरे हिसाब से सबसे पॉपुलर जोनस तो मैं ही हूं.'

HIGHLIGHTS

  • प्रियंका चोपड़ा ने पति को किया रोस्ट
  • इस रोस्ट के दौरान निक अपने भाइयों के साथ मौजूद थे
  • प्रियंका चोपड़ा ने इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है
Priyanka Chopra nick jonas
Advertisment