'Atrangi' हुईं सारा अली खान, इस अंदाज में दिखे अक्षय और धनुष

फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) का ट्रेलर कल रिलीज हो रहा है. अक्षय और सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस फिल्म में पहली बार आनंद एल राय के साथ काम कर रहे हैं.

फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) का ट्रेलर कल रिलीज हो रहा है. अक्षय और सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस फिल्म में पहली बार आनंद एल राय के साथ काम कर रहे हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
sara atrangi

फिल्म अतरंगी रे का लुक पोस्टर रिलीज( Photo Credit : फोटो- @saraalikhan95 Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) स्टारर आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) से सभी किरदारों की पहली झलक रिलीज की गई है. फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया जाएगा. अक्षय कुमार और सारा ने फिल्म से तीनों किरदारों का लुक शेयर किया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में सारा अली खान रिंकू नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं. अक्षय कुमार ने फिल्म का पहला लुक शेयर करते हुए लिखा है, 'एक लड़की प्यार में पागल...मिलिए अतरंगी नंबर एक रिंकू से.' फिल्म में रिंकू को बिहार से दिखाया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रकुल प्रीत सिंह ने शादी पर तोड़ी चुप्पी, इस शख्स के साथ रचाएंगी ब्याह

वहीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्म से अक्षय का लुक शेयर करते हुए लिखा, 'अतरंगी स्टाइल में एंट्री करते हैं हर बार.. बहुत सी एनर्जी-अदभुद प्यार.. उनके सामने सब मान लें हार.. तो हो जाएं तैयार अक्षय कुमार जी से मिलने के लिए.' फिल्म से सामने आए इस पोस्टर में अक्षय का लुक कमाल लग रहा है.

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्म से धनुष का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मिलिए विष्णु से, हमारा पहला कैरेक्टर, ऐसा किरदार जो कोई और अभिनेता नहीं निभा पाता. नेशनल अवॉर्ड जीतने से लेकर थलाइवा कहलाने तक- ये सभी को खुश कर देते हैं. जी हां आप सही समझे हैं ये हैं धनुष.'

बता दें कि फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) का ट्रेलर कल रिलीज हो रहा है. अक्षय और सारा इस फिल्म में पहली बार आनंद एल राय के साथ काम कर रहे हैं. वहीं, धनुष ने आनंद की फिल्म रांझणा से बॉलीवुड धमाकेदार डेब्यू किया था. अक्षय कुमार के बारे में बात करें तो उनकी फिल्म सूर्यवंशी हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फैंस को अब फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) का इंतजार है. फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 दिसंबर, 2021 को रिलीज किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • 'अतरंगी रे' का लुक पोस्टर रिलीज
  • फिल्म का ट्रेलर 24 दिसंबर को रिलीज हो रहा है
  • फिल्म में सारा, रिंकू नाम का किरदार निभा रही हैं
Film atrangi re akshay-kumar Dhanush Sara Ali Khan
Advertisment