/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/25/prakash-raj1-73.jpg)
प्रकाश राज का नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आया रिएक्शन( Photo Credit : फोटो- @joinprakashraj Instagram)
अहमदाबाद के मोटेरा में बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम-सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) कर दिया गया है. मोटेरा स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखने के बाद सोशल मीडिया पर विपक्षी दल के नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने इस मामले पर ट्वीट किया था जो अब वायरल हो रहा है. सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) के ट्वीट को अब फेमस एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने रीट्वीट करते हुए रिएक्शन दिया है.
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस पायल सरकार ने बंगाल चुनाव से पहले थामा 'कमल' का दामन
#AtmaNirbharBharat#justaskinghttps://t.co/6cvBmzLgpD
— Prakash Raj (@prakashraaj) February 25, 2021
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) का ट्वीट रीट्वीट करत हुए लिखा, 'आत्मनिर्भर भारत...बस पूछ रहा हूं.' प्रकाश राज के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने अपने ट्वीट को पावरी हो रही ट्रेंड के स्टाइल में किया था. सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने लिखा, 'यह नरेंद्र मोदी स्टेडियम है, यह इसको दो एंड्स हैं...और यह क्रोनिज की पावरी हो रही है.'
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, 'सुंदर, कैसे सच खुद को प्रकट करता है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम-जय शाह की अध्यक्षता में अडाणी इंड-रिलायंस इंड. हैशटेग हम दो हमारे दो.' कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट किया, 'क्या महात्मा गांधी जी की नोट पर फोटो है या बदले जा रहे हैं?'
यह भी पढ़ें: 'इक प्यार का नगमा है...' लिखने वाले संतोष आनंद को 50 साल बाद मिली प्रेमिका
Beautiful how the truth reveals itself.
Narendra Modi stadium
- Adani end
- Reliance endWith Jay Shah presiding.#HumDoHumareDo
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 24, 2021
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड ने बुधवार को इस नए स्टेडियम का उद्घाटन किया है. इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरण रिजिजू, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और बीसीसीआई सचिव जयशाह भी मौजूद थे. यह स्टेडियम सरदार पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव का हिस्सा होगा. इस एंक्लेव में 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम के अलावा फील्ड हॉकी और टेनिस के लिए भी स्टेडियम होगा. इसके अलावा कई तरह के इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स के लिए भी व्यवस्थाएं होंगी. क्रिकेट मैदान के साथ इसमें एथलेटिक्स ट्रैक एंड फील्ड, फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी तथा टेनिस का मैदान, इनडोर स्पोर्ट्स हाल, आउटडोर फील्ड्स, वेलड्रम, स्केटिंग, एरिया बीच वॉलीबॉल बोटिंग सेंटर आदि भी बनाए गए हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम अब दर्शकों की क्षमता के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है. इससे पहले, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम आस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (एमसीजी) था, जिसकी क्षमता 1,00,024 है.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau