logo-image

कोरोना महामारी के बीच ऐसे शुरू होगी फिल्मों की शूटिंग, प्रकाश जावड़ेकर ने कही ये बात

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने 'फिक्की फ्रेम 2020' में उदघाटन भाषण को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार फिल्मों की शूटिंग को लेकर मानक संचालन (SOP) प्रक्रिया जारी करने वाली है

Updated on: 07 Jul 2020, 04:36 PM

नई दिल्ली:

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) को रोकने के लिए भारत सरकार ने लॉकडाउन किया था. इस लॉकडाउन के वजह से फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग भी रुकी हुई है. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लोग लॉकडाउन की वजह से काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने 'फिक्की फ्रेम 2020' में उदघाटन भाषण को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार फिल्मों की शूटिंग को लेकर मानक संचालन (SOP) प्रक्रिया जारी करने वाली है, ताकि फिल्मों की शूटिंग को एक बार फिर शुरू किया जा सके.

यह भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने सुशांत सुसाइड केस में कब्जे में ली बिल्डिंग की CCTV रिकॉर्डिंग, इतने लोगों से हो चुकी पूछताछ

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा, 'कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए भारत सरकार फिल्म शूटिंग की मानक संचालन (SOP) प्रक्रिया जारी करेगी. जिससे कि फिल्मों और टीवी सीरियल के निर्माण का काम शरू किया जा सके. सरकार टीवी सीरियल, फिल्म मेकिंग, को​-प्रोडक्शन, एनिमेशन, गेमिंग समेत सभी प्रोडक्शन में इंसेंटिव भी ला रही है. इनकी जल्द घोषणा की जाएगी.'

यह भी पढ़ें: Sushant Suicide Case: नेपोटिज्म की चर्चाओं के बीच पुलिस की पूछताछ में संजय लीला भंसाली ने किया ये बड़ा खुलासा

मीडिया और मनोरंजन को भारत की सौम्‍य शक्ति यानी ‘सॉफ्ट पावर’ बताते हुए उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए सभी हितग्राहियों को साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है. प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा, 'कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार फिल्मों की शूटिंग को लेकर एक मानक संचालन प्रक्रिया लेकर आ रही है.' जावड़ेकर ने कहा कि 80 से अधिक विदेशी फिल्म निर्माता फिल्म सुविधा कार्यालय का लाभ उठा चुके हैं. भारत में अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए उन्होंने एकल खिड़की सुविधा का लाभ उठाया. उन्होंने कहा कि 'फिक्की फ्रेम्स 2020' में होने वाली चर्चाओं से निश्चित तौर पर नए और नवप्रर्वतक विचार सामने आएंगे जिनपर आगे काम किया जा सकता. बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी ने सभी क्षेत्रों में आर्थिक हानि पहुंचाई है. देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. 7 लाख से भी ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं.