Advertisment

Pooja Hegde : पूजा हेगड़े के एथनिक लुक ने मचाया गदर, हाथ में लिए बैग की कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) अपने लुक को लेकर हर बार फैंस का ध्यान खींच लेती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. आइए नजर डालते हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
4546

Pooja Hegde( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Pooja Hegde Airport Look Viral : पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) एक शानदार एक्ट्रेस हैं. उनका अंदाज फैंस को हमेशा पसंद आता है. चाहे कोई इवेंट हो या एयरपोर्ट, वो हर बार बेहतरीन तरीके से बाहर निकलना पसंद करती हैं, जो कि उनके लेटेस्ट लुक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. हाल ही में पूजा हेगड़े को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया और वो एथनिक सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने कैजुअल वेस्टर्न लुक को छोड़ येलो कलर के एथनिक सूट को चुना जो उनपर बेहद प्यारा लग रहा था. अपने एथनिक लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने स्ट्रैपी सैंडल और एक शानदार बैग लिया था.

publive-image

यह भी पढ़ें : Adipurush Controversy : हाई कोर्ट ने आदिपुरुष के मेकर्स को लगाई लताड़, कहा 'धार्मिक ग्रंथों को तो बख्श दीजिए'

पूजा हेगड़े लक्जरी बैग - 

आपको बता दें कि पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) हमेशा अपने हर लुक के साथ एक लक्जरी बैग कैरी करना पसंद करती हैं. इस बार उन्होंने डायर टोट बैग कैरी किया, जिसकी कीमत 307,407 रुपये है. सिंपल मेकअप ने उनके लुक को और एथनिक ड्रेस को सबसे अलग बना दिया. खैर, कुछ भी कहो एक्ट्रेस हमेशा अपने फैंस का ध्यान अपने लुक से खींचने में कामयाब रहती हैं. 

पूजा हेगड़े के प्रोजेक्ट्स -

वर्क फ्रंट की बात करें तो, पूजा हेगड़े ने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है. हालांकि वो महेश बाबू के साथ फिल्म 'गुंटूर करम' का हिस्सा बनने वाली थी लेकिन वो पीछे हट गईं. क्योंकि उसकी शूटिंग, स्क्रिप्ट में काफी बदलाव किए गए थे. इस फिल्म में एक्ट्रेस की जगह मीनाक्षी चौधरी ने ले ली है. दर्शक इस फिल्म का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : Tum Kya Mile : आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के इस रोमांस को देख जल उठेगा रणबीर कपूर का दिल, देखें टीजर

Pooja Hegde Recent Bollywood News Current Bollywood News pooja hegde papped pooja hegde latest news pooja hegde ethnic pooja hegde pics pooja hegde fashion Pooja hegde airport
Advertisment
Advertisment
Advertisment