/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/27/23534563-82.jpg)
Tum Kya Mile ( Photo Credit : Social Media)
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) के पहले गाने 'तुम क्या मिले' (Tum Kya Mile) का टीजर जारी कर दिया गया है, जिसे दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. गाना बुधवार को जारी किया जाएगा, जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है. जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया, अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और अरिजीत सिंह ने गाया है. गाने के टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस को गाना पसंद आएगा.
यह भी पढ़ें : Tamannaah Bhatia : फैन ने हाथ में बनवाया तमन्ना का टैटू, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, देखें वायरल वीडियो
आपको बता दें कि करण, अमिताभ, प्रीतम और अरिजीत ने इससे पहले भी एक सुपरहिट गाने पर काम किया था, जिसका नाम चन्ना मेरेया था. इस गाने को भी बहुत प्यार मिला था. गाने में रणबीर कपूर नजर आए थे, जिन्होंने एक एकतरफा प्यार में पड़े सिंगर की भूमिका निभाई थी. आज भी लोग शादी पार्टी में इस गाने को सुनना पसंद करते हैं.
तुम क्या मिले टीजर -
We heard you!
— Dharma Productions (@DharmaMovies) June 27, 2023
The dreamy love song that’s got everyone crooning is about to completely serenade you into the new era! Get ready for the dream team to make you fall in love!🫶🏼
#TumKyaMile song - OUT TOMORROW!#RockyAurRaniKiiPremKahaani#RRKPKpic.twitter.com/Hx3UyXAWEv
बता दें कि फिल्म (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) के टीजर में इसकी छोटी झलक के बाद से तुम क्या मिले, खासकर इंस्टाग्राम रील्स पर चर्चा का विषय बन गया है. यह फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के सात साल बाद करण की निर्देशन में वापसी का भी प्रतीक है. इसमें दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन प्रमुख भूमिकाओं में हैं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी धर्मा प्रोडक्शंस और वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है. ट्रेलर के अगले महीने आने की उम्मीद है और फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें :Vicky-Katrina : क्या है एक्टर्स की खुशहाल जिंदगी का राज ? डिनर टेबल पर होती ये चर्चा, विक्की ने किया खुलासा