New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/17/ravikishanbirthday-51.jpg)
रवि किशन को जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने किया विश( Photo Credit : फोटो- @ravikishann Instagarm)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रवि किशन को जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने किया विश( Photo Credit : फोटो- @ravikishann Instagarm)
Happy Birthday Ravi Kishan: भोजपुरी सिनेमा जगत स्टार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर फैंस से लेकर सिनेमाजगत के सितारे रवि किशन (Ravi Kishan) को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं. रवि किशन (Ravi Kishan) ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें एक दिन पहले ही जन्मदिन की बधाई दी थी. इस पोस्ट के साथ रवि किशन (Ravi Kishan) ने एक लेटर की तस्वीर भी शेयर की है जो पीएम की तरफ से उन्हें मिला है.
यह भी पढ़ें: Birthday Special: 500 रुपये लेकर मुंबई आए थे रवि किशन, जन्मदिन पर पढ़ें अनसुनी कहानी
रवि किशन (Ravi Kishan) ने अपने पोस्ट में लिखा, 'आदरणीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी प्रणाम, कल मेरा जन्मदिन है और आपने मुझको जन्मदिन की पूर्व संध्या पर ही अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया, जहां आप जैसे प्रधानमन्त्री और नेता हों तो कोई हम जैसे कार्यकर्ता सर्वस्व न्योछावर क्यूं ना ना करें कोटिश: नमन साधुवाद.'
यह भी पढ़ें: Photo: सलमान खान ने कैटरीना कैफ को स्पेशल अंदाज में किया बर्थडे विश
17 जुलाई 1969 को जन्मे रवि किशन (Ravi Kishan) यूपी के जौनपुर से ताल्लुक रखते हैं. रवि किशन बहुत ही कम उम्र में घर को छोड़कर मुंबई चले गए थे. आज के समय में रवि किशन (Ravi Kishan) भोजपुरी, बॉलीवुड और टॉलीवुड में राज करने के बाद राजनीति में उतर चुके हैं. गोरखपुर सांसद रवि किशन ने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है. भोजपुरी सिनेमा में एक समय में रवि किशन को भोजपुरी फिल्मों का अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कहा जाता था. बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखने वाले रवि किशन (Ravi Kishan) गांव में होने वाले नाटक में भाग लेते थे और यह उनके पिता को पसंद नहीं थी. जिसके बाद रवि किशन जौनपुर छोड़कर मुंबई चले आए. यहां रवि ने बॉलीवुड में किस्मत आजमायी, लेकिन वहां सफलता न मिलने पर उन्होंने भोजपुरी फिल्मों का रुख किया और सुपर स्टार बने.
Source : News Nation Bureau