Advertisment

Abhishek Bachchan : पत्नी ऐश्वर्या को लेकर अभिषेक बच्चन पर लोगों ने कसा तंज, कहा - उन्हें फिल्में करने दें...

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने पोन्नियिन सेलवन 2 के लिए ट्विटर पर एक शानदार पोस्ट की है. मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म में उनकी पत्नी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
2323525

Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai Bachchan( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने पोन्नियिन सेलवन 2 के लिए ट्विटर पर एक शानदार पोस्ट की है. मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म में उनकी पत्नी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में हैं, जहां अभिषेक ने फिल्म में ऐश्वर्या के काम की तारीफ की, वहीं एक शख्स ने उनसे कहा कि उन्हें और फिल्में साइन करने दीजिए और अपनी बेटी आराध्या का ख्याल खुद रखिए, जिसका जवाब उन्होंने अलग अंदाज में दिया. एक्टर का जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, पोन्नियिन सेलवन 2 पर अपने विचार साझा करते हुए, अभिषेक ने लिखा, '#PS2 शानदार है!!! अभी शब्दों के नुकसान पर. इतना अभिभूत. पूरी टीम #ManiRatnam @chiyaan @trishtrashers @actor_jayamravi @Karthi_Offl और बाकी कलाकारों और क्रू को बहुत-बहुत बधाई. और इसलिए, श्रीमती पर अब तक का सबसे अच्छा गर्व है,'

यह भी पढ़ें : Shahrukh khan: जब 'मोहब्बतें' में शाहरुख के रोल पर चिल्लाए थे इरफान खान, बोले-बस वॉयलन

अभिषेक बच्चन का जवाब -

एक यूजर ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'जैसा आपको करना चाहिए! अब उन्हें और फिल्में साइन करने दें और आप आराध्या का ख्याल रखें.' अभिषेक ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'उसे साइन करने दो ??? सर, उसे निश्चित रूप से कुछ भी करने के लिए मेरी अनुमति की आवश्यकता नहीं है.'

आपको बता दें कि कपल के फैंस ने अभिषेक के जवाब की तारीफ की. एक प्रशंसक ने लिखा, 'बिल्कुल सही कहा सर...आप दोनों को एक फिल्म में देखने का भी बेसब्री से इंतजार है.' जानकारी के लिए बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 2007 में हुई थी और आराध्या का जन्म 2011 में हुआ था. आराध्या अक्सर भारत और विदेशों में होने वाले कार्यक्रमों में अपनी मां के साथ जाती हैं. आखिरी बार उन्हें मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के मौके पर देखा गया था.

यह भी पढ़ें : Filmfare Awards 2023: सलमान ने आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म को लेकर चिढ़ाया, वीडियो वायरल

Source : News Nation Bureau

latest bollywood news Abhishek bachchan twitter Abhishek Bachchan Current Bollywood News .Ponniyin Selvan 2 Bollywood news and gossip news nation live Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment