/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/29/3425354-80.jpg)
Alia Bhatt, Salman Khan( Photo Credit : Social Media)
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 (Filmfare Awards 2023) काफी शानदार रहा है. इवेंट से जुड़े एक के बाद एक वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इससे पहले आपको बता दें कि आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट लीड एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान (Salman Khan) ने मनीष पॉल और आयुष्मान खुराना के साथ अवार्ड शो को होस्ट किया, जो दर्शकों के लिए बहुत ही मजेदार था. यही नहीं होस्ट करते हुए, सलमान ने संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट की टांग खींची, जिसका कारण जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
आलिया भट्ट वायरल -
बता दें, गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए उत्कर्षिनी वशिष्ठ बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंची. आलिया भट्ट का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे आलिया के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना है.' तभी सलमान ने मजाकिया अंदाज में 'इंशाअल्लाह' कहा और वहां मौजूद हर कोई उनकी बात पर ठहाके लगाकर हंसने लगा.
फिल्म इंशाअल्लाह -
जानकारी के लिए बता दें कि संजय लीला भंसाली ने 'इंशाअल्लाह' नाम की एक फिल्म की घोषणा की थी, जिसमें सलमान खान और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थे. लेकिन किसी खास वजह से फिल्म को रोक दिया गया. खबरों की मानें तो, संजय लीला भंसाली ने कथित तौर पर इंशाअल्लाह के लिए अब शाहरुख खान को चुना है. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें, आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तों, साल 2022 में उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' शानदार सफल रही, इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इसके अलावा वो अपनी अगली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है' का बेसब्री के साथ इंतजार कर रही हैं, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 28 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी. इसके साथ ही आलिया अपनी हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
यह भी पढ़ें : The Kapil Sharma Show : जब 'द कपिल शर्मा शो' को इन स्टार्स ने लगाई लताड़, शूटिंग से लेकर भद्दे जोक्स पर मचा था बवाल