logo-image

मीटू मामले पर बोलीं पायल घोष, 4 महीने में नहीं हुई कोई कार्रवाई

पायल घोष (Payal Ghosh) ने सोमवार को ट्वीट किया, '4 महीने हो गए हैं. मेरे द्वारा सबूत उपलब्ध कराए जाने के बाद भी अनुराग कश्यप के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. क्या मुझे प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मरना होगा?'

Updated on: 21 Dec 2020, 03:53 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने कहा है कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए हुए 4 महीने बीत चुके हैं, लेकिन मुंबई पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पायल घोष (Payal Ghosh) ने सोमवार को ट्वीट किया, '4 महीने हो गए हैं. मेरे द्वारा सबूत उपलब्ध कराए जाने के बाद भी अनुराग कश्यप के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. क्या मुझे प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मरना होगा?'

यह भी पढ़ें: ताजमहल के सामने यूं डांस करते आए नजर आए अक्षय कुमार, Video हुआ वायरल

पायल घोष (Payal Ghosh) ने एक अलग ट्वीट में लिखा, 'इतना समय गुजर गया और मुंबई पुलिस ने अपना काम नहीं किया है. यह एक निवेदन है. यह महिलाओं की बात है और हमें इस बात को लेकर जागरुक होना चाहिए कि हम क्या उदाहरण पेश कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैंप वॉक कर भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा ने रचा इतिहास

बता दें कि इस साल पायल घोष (Payal Ghosh) ने 19 सितंबर को दावा किया था कि अनुराग कश्यप ने उनके साथ यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया था. पायल घोष (Payal Ghosh) ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने 2013 में उनका यौन उत्पीड़न किया. इस मामले में पायल ने बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और हुमा कुरैशी का भी नाम खींचा था.  हालांकि बाद में पायल घोष (Payal Ghosh) ने इस मामले में ऋचा से माफी भी मांगी थी. वहीं मुंबई पुलिस को दिए गए अपने बयान में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा था कि वह शूटिंग के लिए श्रीलंका में थे. उन्होंने आरोपों को पूरी तरह झूठा करार दिया था.