'अतरंगी रे' के लिए अक्षय कुमार का शाहजहां अवतार( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Instagram)
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) से मुगल बादशाह शाहजहां के रूप में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ताजमहल के सामने हाथ में गुलाब लेकर खड़े हैं. आनंद एल. राय के निर्देशन में बन रही फिल्म में अक्षय की हीरोइन सारा अली खान (Sara Ali Khan) हैं. उन्होंने भी अक्षय का यह लुक शेयर करते हुए लिखा, 'क्योंकि इससे ज्यादा अतरंगी नहीं मिल सकती. शाहजहां नहीं- मिस्टर कुमार.'
यह भी पढ़ें: शमा सिकंदर दुबई में सीख रही हैं पोल डांस, Video से लूटा फैंस का दिल
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने सोशल मीडिया पर पहले कहा था कि वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर खुद को बहुत उत्साहित और आभारी महसूस कर रही हैं. इस फिल्म को एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी के रूप में पेश किया गया है. सारा कथित तौर पर बिहार की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं और फिल्म में वे धनुष और अक्षय के साथ रोमांटिंक गानों में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: 'किस्मत की हवा' सॉन्ग पर आदित्य नारायण ने पत्नि श्वेता संग बनाया Video
सारा और धनुष ने लॉकडाउन से पहले वाराणसी में फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म कर लिया था. हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित फिल्म 2021 में रिलीज होगी. फिल्म में निमरत कौर भी हैं. क्षय कुमार (Akshay Kumar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रंजीत एम.तिवारी द्वारा निर्देशित एक जासूसी थ्रिलर फिल्म 'बेलबॉटम' (Bellbottom) में नजर आने वाले हैं. फिल्म 'बेलबॉटम' (Bellbottom) में हुमा कुरैशी और लारा दत्ता ने भी अभिनय किया है. यह फिल्म 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau