/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/21/shamasikandervideo-34.jpg)
शमा सिकंदर का पोल डांस वीडियो ( Photo Credit : फोटो- @shamasikander Instagram)
फेमस टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने फिट रहने के लिए एक मजेदार तरीका चुना है. वह दुबई में अपनी छुट्टी के दौरान पोल डांसिंग सीख रही हैं. शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोल डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 'किस्मत की हवा' सॉन्ग पर आदित्य नारायण ने पत्नि श्वेता संग बनाया Video
शमा सिकंदर (Shama Sikander) के वीडियो को देखते ही उनके कई फैंस 'हॉट' और 'अवसम' जैसे कमेंट कर रहे हैं. शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने कहा, 'मैं फिटनेस और डासिंग की काफी शौकिन हूं. इन दोनों चीजों को जो भी मिलाता है, वो मेरी लीस्ट में आ जाता है. कुछ समय के लिए मेरे दिमाग में पोल डांसिंग थी और मुझे इसे सीखने के लिए एक अच्छे कोच और टीम की जरूरत थी.'
यह भी पढ़ें: Birthday Special: 'हीरो नंबर 1' गोविंदा की देखें ये टॉप 10 फिल्में
शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने कहा, 'दुबई में काफी अच्छे कोच हैं और मैं इस मौके को जाने नहीं दे सकती. मैंने अभी ही शुरुआत की है, लेकिन मैं इसे बेहतरीन तरीके से करने को तैयार हूं. यह खूबसूरत है.' बता दें कि शमा सिकंदर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों से तहलका मचाती रहती हैं. शमा की हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों को देखकर कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा. इन दिनों भले ही वह टीवी से दूर हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेज पर सनसनी फैला रहे हैं. शमा सिकंदर कई टीवी सीरियल्स के अलावा वेब सीरीज 'माया' में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा शमा, आमिर खान की फिल्म 'मन' और शॉर्ट फिल्म 'सेक्सहोलिक' में भी नजर आ चुकी हैं.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau