प्रख्यात हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका और पद्मश्री से सम्मानित शांति हीरानंद चावला (Shanti Hiranand Chawla) का शुक्रवार की सुबह गुरुग्राम स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 87 वर्ष की थीं. उनके पुत्र निश्चिंत चावला ने मीडिया से कहा, 'वह कुछ समय से बीमार थीं और रविवार से अस्पताल में भर्ती थीं. लेकिन कल रात उनकी हालत बिगड़ गई और आज सुबह उनका निधन हो गया.'
शांति हीरानंद चावला (Shanti Hiranand Chawla) ने ठुमरी, दादरा और गजल में बेगम अख्तर से तालीम हासिल की थी. उन्होंने लाहौर, इस्लामाबाद, टोरंटो, बोस्टन, न्यूयॉर्क और वाशिंगटन सहित दुनियाभर में कई स्थानों पर प्रस्तुति दी थी. उनके बारे में एक बार बेगम अख्तर ने कहा था, 'मेरी मौत के बाद अगर आप मेरी आवाज सुनना चाहते हैं तो इसे शांति के गायन के माध्यम से सुन सकते हैं.; गुरुग्राम में आज सुबह उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया जिसमें उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए.